मैदान पर भारत के खिलाफ जूझ रहे थे इंग्लैंड के खिलाड़ी, पीएम मोदी ने शेयर की प्लेन से ली गई फोटो शेयर की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को तमिलनाडु और केरल के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने पुलवामा हमले के दो साल होने पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने कहा, कोई भी भारतीय आज का दिन नहीं भूल सकता है। दो साल पहले आज ही के दिन पुलवामा में हमला हुआ था।

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई पहुंचे। चेन्नई में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पीएम मोदी ने चेन्नई में विमान नीचे उतरने से पहले भारत और इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे मैच के दौरान एरियल व्यू तस्वीर ली। पीएम मोदी ने इसे शेयर करते हुए लिखा, चेन्नई में खेले जा रहे रोमांचक मैच का फ्लीटिंग व्यू कैद किया।

पहली पारी में भारत के 329 रन के जवाब में इंग्लैंड की टीम 134 रन पर ढेर हो गई। भारत की ओर से अश्विन सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 5 विकेट लिए। इसके अलावा अक्षर पटेल और इशांत शर्मा ने भी दो दो विकेट झटके। 
 

Latest Videos


पुलवामा के शहीदों को भी किया याद
इस दौरान पीएम मोदी ने पुलवामा हमले के दो साल होने पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने कहा, कोई भी भारतीय आज का दिन नहीं भूल सकता है। दो साल पहले आज ही के दिन पुलवामा में हमला हुआ था।

पीएम मोदी ने कहा, हम उन सभी शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं, जिन्होंने उस हमले में अपनी जान गंवा दी थी। हमें अपने सुरक्षा बलों पर गर्व है। उनका साहस आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा।

पीएम मोदी ने सेना को सौंपे अर्जन टैंक
पीएम मोदी ने भारतीय सेना को 118 अर्जुन टैंक सौंपे। इनकी कीमत करीब 8400 करोड़ रुपए हैं। इन्हें डीआरडीओ ने बनाया है। पीएम मोदी ने अर्जुन टैंक को सलामी देकर उसके गौरव को दर्शाया।

2019 में हुआ था पुलवामा हमला
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमला हुआ था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे। इस आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का हाथ था। भारतीय वायुसेना ने इस हमले का जवाब देते हुए पाकिस्तान के बालाकोट में 26 फरवरी को एयरस्ट्राइक की थी। इसमें जैश के ठिकाने को वायुसेना ने तबाह कर दिया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts
Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
राजकीय सम्मान, 21 तोपों की सलामी... ऐसे होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस