पुलवामा जाने पर अड़े पिता-बेटे 'अब्दुल्ला' को किया नजरबंद, उमर ने ट्वीट करके दी जानकारी

Published : Feb 14, 2021, 11:39 AM ISTUpdated : Feb 14, 2021, 11:44 AM IST
पुलवामा जाने पर अड़े पिता-बेटे 'अब्दुल्ला' को किया नजरबंद, उमर ने ट्वीट करके दी जानकारी

सार

14 फरवरी को पुलवामा अटैक को 2 साल हो चुके हैं। इसी दिन 2019 में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती हमले में CRPF के 14 जवान शहीद हो गए थे। सारा देश इन शहीदों को याद कर रहा है। इस बीच पुलवामा जाने पर अड़े फारुख अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला को नजरबंद कर दिया गया है। यह जानकारी खुद उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करके दी।  

जम्मू-कश्मीर. 14 फरवरी, 2019 यानी वैलेंटाइन-डे पर जब लोग प्यार बांटने में लगे थे, जम्मू-कश्मीर नेशनल हाईवे पर पुलवामा में CRPF की बसों पर किए गए आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। यहां से 2500 जवानों को लेकर 78 बसें निकल रही थीं। घटना करीब 3.30 बजे हुई थी। सारा देश इन शहीदों को याद कर रहा है। इस बीच पुलवामा जाने पर अड़े फारुख अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला को नजरबंद कर दिया गया है। यह जानकारी खुद उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करके दी।

उमर अब्दुल्ला ने किया ट्वीट...

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर को श्रीनगर स्थित उनके घर में नजरबंद किया गया है। इससे पहले पूर्व सीएम और पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती को भी कल पुलवामा जाने से रोक दिया गया था। उमर ने ट्वीट करके कहा कि अगस्त 2019 के बाद का यह नया जम्मू-कश्मीर है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद उमर को नजरबंद किया गया था। वे 24 मार्च को ही रिहा होने के बाद घर पहुंचे थे। उन्हें 5 अगस्त को नजरबंद किया गया था।

राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि
इस बीच पुलवामा शहीदों को देशभर में श्रद्धांजलि दी जा रही है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा-'हम उनके परिवारों के साथ खड़े रहेंगे, जिन्हें इस हमले का खामियाजा भुगतना पड़ा।'

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत उनके असाधारण साहस और सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा-देश आपका ऋणि है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि वीर जवानों की शहादत को सादर नमन

 

यह भी पढ़ें

12वीं के लड़के ने ली थी 40 जवानों की जान, आतंकी बेटे की मौत के 2 साल बाद भी शर्मिंदा है पूरा परिवार

दिल दिया है जां भी देंगे, ऐ वतन तेरे लिए...सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा शहीदों का ये 'देशप्रेम'

पुलवामा अटैक: बम बनाने ऑनलाइन ऑर्डर से मंगाया गया था 350 किलो बारूद, देखें घटना की कुछ तस्वीरें

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला