- Home
- National News
- पुलवामा अटैक: बम बनाने ऑनलाइन ऑर्डर से मंगाया गया था 350 किलो बारूद, देखें घटना की कुछ तस्वीरें
पुलवामा अटैक: बम बनाने ऑनलाइन ऑर्डर से मंगाया गया था 350 किलो बारूद, देखें घटना की कुछ तस्वीरें
- FB
- TW
- Linkdin
पुलवामा के 13 दिन बाद भारत की वायुसेना ने 26-27 फरवरी, 2019 की रात 12 मिराज विमानों से एलओसी से 80 किमी अंदर पाकिस्तान में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़ी आतंकी ठिकाने पर एयर स्ट्राइक की थी। इसमें 350 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर थी।
(पुलवामा अटैक के बाद की तस्वीर)
जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले के 30 साल के इतिहास में पुलवामा अटैक सबसे बड़ा हमला माना गया।
पुलवामा हमला जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी आदिल अहमद डार ने किया था। इसे IED ब्लास्ट की ट्रेनिंग अब्दुल रशीद गाजी ने दी थी। गाजी PoK के कैंप में इंस्ट्रक्टर रह चुका था।
पुलवामा के अटैक को 14 फरवरी, 2021 को दो साल हो गए हैं, लेकिन घटना को लोग कभी नहीं भूलेंगे और आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देंगे।
CRPF जवानों पर यह दूसरा बड़ा हमला था। इससे पहले 2010 में छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने हमला किया था। इसमें 76 जवान शहीद हुए थे।
पुलवामा में हुए अटैक के बाद यह था मंजर। हमले में शहीद जवानों की याद में देशभर में कार्यक्रम होते हैं।