सार
14 फरवरी यानी वैलेंटाइन-डे! इस दिन सारी दुनिया प्रेम का संदेश आदान-प्रदान करती है। लेकिन सबसे बड़ा प्रेम...देशप्रेम होता है। जो देश पर मर मिटते हैं, उनके प्रेम को जिंदगीभर याद किया जाता है। आज से ठीक 2 साल पहले पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों का देशप्रेम सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। सारा देश इन योद्धाओं को अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि दे रहा है।
जम्मू-कश्मीर. 14 फरवरी का दिन दुनिया में खास महत्व रखता है। इस दिन लोग अपने-अपने प्यार का इजहार करते हैं। लेकिन इसी वैलेंटाइन-डे के दिन दो साल पहले 2019 में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने हिंसा और नफरत का जो खेल खेला था, वो कभी नहीं भुलाया जा सकता है। पुलवामा में CRPF की बसों पर किए गए आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। यहां से 2500 जवानों को लेकर 78 बसें निकल रही थीं। घटना करीब 3.30 बजे हुई थी। केंद्रीय रक्षा मंत्री, कांग्रेस नेता राहुल गांधी आदि तमाम नेताओं ने पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी है।
सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा पुलवामा अटैक
पुलवामा अटैक को 2 साल पूरे होने पर सारा देश शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा है। सोशल मीडिया पर पुलवामा ट्रेंड कर रहा है। लोग अमर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके देश के प्रति प्रेम को सलाम कर रहे हैं।