जम्मू-कश्मीर: मधुमक्खी पालक के साथ PM की सेल्फी, पढ़ें मोदी-नाजिम के बीच रोचक सवाल-जवाब

Published : Mar 07, 2024, 02:55 PM ISTUpdated : Mar 07, 2024, 04:57 PM IST
Narendra Modi selfie with beekeeper Nazim

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर में एक कार्यक्रम के दौरान मधुमक्खी पालक नाजिम के साथ सेल्फी ली। पीएम ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया।

श्रीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया। इससे पहले उन्होंने सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बात की। इनमें से एक नाजिम नजीर हैं। पुलवामा जिले के नाजिम ने बातचीत पूरी होने पर सेल्फी की मांग कर दी। नजिम का सपना था कि पीएम के साथ एक सेल्फी ले। पीएम ने उन्हें निराश नहीं किया। उन्होंने सेल्फी सेल्फी खिंचवाकर नजिम का सपना पूरा किया। पीएम ने अपनी सुरक्षा करने वाले एसपीजी के जवानों से कहा था कि वे नजिम को कार्यक्रम के बाद उनके पास लाएं। पीएम ने कार्यक्रम का संबोधन पूरा किया। इसके बाद एसपीजी के जवान नजिम को नरेंद्र मोदी के पास ले गए।

 

 

पीएम ने नाजिम के साथ सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने पोस्ट किया, "मेरे दोस्त नाजिम के साथ एक यादगार सेल्फी। मैं उसके अच्छे काम से प्रभावित हुआ। उन्होंने सेल्फी का अनुरोध किया था। उनसे मिलकर खुशी हुई। उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं।" इससे पहले प्रधानमंत्री ने मधुमक्खी पालन करने वाले नाजिम से बातचीत की।

नाजिम नजीर

मैं मधुमक्खी पालन करता हूं। दो बक्से से यह काम शुरू किया था। सरकार से 50 फीसदी सब्सिडी पर 25 बॉक्स मिला था। इससे 60 हजार रुपए तक आमदनी पहुंची। इसके बाद धीरे-धीरे बॉक्स बढ़ाकर 200 तक पहुंचाया। पहले मैं बोतल में भरकर शहद बेचता था। मैंने वेबसाइट बनाया। इसके बाद मेरा एक बड़ा बांड बन गया है।

नरेंद्र मोदी

नाजिम पढ़ाई करते थे तब क्या सपना था?

नाजिम नजीर

घर के लोग मुझे डॉक्टर-इंजीनियर बनने के लिए कहते थे। मैंने अपने दिल की बात सुनी और मधुमक्खी पालन के काम को आगे बढ़ाया।

नरेंद्र मोदी

नाजिम आपने स्वीट रिवॉल्यूशन लाया है। शुरुआत में किस तरह की परेशानी हुई?

नाजिम नजीर

पहली बार मदद के लिए मैं कई जिलों में गया था, लेकिन मदद नहीं मिली। अंत में कृषि विभाग में गया। वहां से मदद मिली।

नरेंद्र मोदी

क्या किसानों को समझ आ रहा है कि आप उनकी भी मदद कर रहे हैं?

नाजिम नजीर

हां सर, हमें किसान मधुमक्खी के बक्से रखने के लिए मुफ्त में जमीन देते हैं।

नरेंद्र मोदी

लोग अलग-अलग मधु के लिए अलग-अलग फूलों के पास मधुमक्खी रखते हैं। इससे अलग-अलग फ्लेवर का शहद मिलता है। क्या जम्मू-कश्मीर में भी ऐसा हो रहा है?

यह भी पढ़ें- भारत का मस्तक जम्मू-कश्मीर, परिवारवादियों ने उठाया 370 का फायदा, पढ़ें पीएम के भाषण की बड़ी बातें

नाजीम नजीर

कश्मीर के शहद की बहुत डिमांड है। आज उसकी कीमत 1000 रुपए किलो तक पहुंच गई है। सर आपके साथ सेल्फी लेनी है।

नरेंद्र मोदी

मैं कोशिश करता हूं। एसपीजी के लोगों से बोलता हूं बाद में आपको मेरे पास लाने के लिए।

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली