पीएम मोदी ने साझा की पुरानी यादें, कहा- आज भी जहन में है तमिलनाडु की वो एकता यात्रा

पीएम मोदी ने चैनल के इंटरव्यू में तमिलनाडु में वर्ष 19991 में निकाली गई एकता यात्रा की यादें ताजा की हैं। उन्होंने उन दिनों यात्रा में शामिल दिग्गज नेताओं के बीच रहने के अनुभव को साझा किया।

नेशनल डेस्क। लोकसभा चुनाव के दौरान कई सारी पुरानी बातों का जिक्र आ ही जाता है। पीएम नरेंद्र मोदी वर्षों से राजनीति से जुड़े हुए हैं। संघ और भाजपा से उनका पुराना नाता रहा है। ऐसे में पीएम मोदी भाजपा की की कई रैलियों का आयोजन भी किया है। ऐसे ही तमिलनाडु में आयोजित एकता यात्रा की जिक्र पीएम मोदी ने एक चैनल के इंटरव्यू के दौरान किया जिसमें उन्होंने तमिलनाडु से अपना गहरा रिश्ता बताया था। 

तमिलनाडु की एकता यात्रा में की थी महत्वपूर्ण भागीदारी
पीएम मोदी ने बताया कि वर्ष 1991 में तमिलनाडु में एकता यात्रा आयोजित की गई थी। इस यात्रा का आयोजन उन्होंने और वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने किया था। इस एकता यात्रा में हजारों की संख्या में जनसैलाब उमड़ा था। तमिलनाडु से लेकर कन्याकुमारी तक निकाली गई इस वृहद एकता यात्रा में सभी कार्यक्रताओं ने अपनी भागीदारी निभाई थी। भाजपा के बड़े कार्यक्रमों में तमिलनाडु की एकता यात्रा गिनी जाती है। 

Latest Videos

पढ़ें पीएम मोदी के नेतृत्व में हुए शांति समझौतों से बदला पूर्वोत्तर, वीडियो में देखें ग्राउंड रिपोर्ट

ये बड़ी हस्तियां रही थीं शामिल
एकता यात्रा में भाजपा अध्यक्ष डॉ. मुरली मनोहर जोशी और तब यात्रा के आयोजक रहे नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह और राजगुरु के भाइयों राजिंदर सिंह और देवकीनंदन से भारतीय राष्ट्रीय ध्वज प्राप्त किया था। इसके अलावा परमवीर चक्र विजेता कांस्टेबल अब्दुल हामिद के बेटे जुबैद अहमद और अली हसन भी एकता यात्रा में शामिल रहे थे। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता एलके आडवाणी भी थे।

 

तमिलनाडु से कन्याकुमारी तक निकाली गई इस विशाल यात्रा कार्यक्रम का डॉक्युमेंटेशन भी किया गया था। इस यात्रा में स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों ने 26 जनवरी 1992 को श्रीनगर में फहराए जाने वाले तिरंगे को भी प्रस्तुत किया था।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना