पीएम मोदी ने शेयर की उत्तराखंड के इन 2 धार्मिक स्थलों की 4 तस्वीरें, कहा- एक बार जरूर आना चाहता था

Published : Oct 14, 2023, 10:14 AM ISTUpdated : Oct 14, 2023, 10:17 AM IST
Narendra Modi visit Parvati Kund

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिर की चार तस्वीरों को शेयर किया है। उन्होंने कहा कि इन दो जगहों पर एक बार जरूर आना चाहता था। 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तराखंड की यात्रा की। वह पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिर गए और पूजा की। पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इन दो धर्म स्थलों की चार तस्वीरें शेयर की हैं और कहा है कि यहां जीवन में एक बार जरूर आना चाहता था।

नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, "यदि कोई मुझसे पूछे कि आपको उत्तराखंड में एक जगह अवश्य देखनी चाहिए तो वह कौन सी जगह होगी? मैं कहूंगा कि आपको राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिर अवश्य देखने चाहिए। यहां की प्राकृतिक सुंदरता और दिव्यता आपको मंत्रमुग्ध कर देगी।"

पीएम ने लिखा, "बेशक, उत्तराखंड में घूमने लायक कई प्रसिद्ध जगहें हैं। मैंने भी अक्सर राज्य का दौरा किया है। इसमें केदारनाथ और बद्रीनाथ के पवित्र स्थान शामिल हैं। यहां जाना सबसे यादगार अनुभव हैं, लेकिन कई वर्षों के बाद पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिर लौटना विशेष रहा।"

यह भी पढ़ें- पार्वती कुंड में दर्शन के बाद भगवान शिव की पीएम मोदी ने की आराधना, हर हर महादेव के जयकारे के साथ शंख और डमरू बजाया

नरेंद्र मोदी ने की पार्वती कुंड में पूजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पार्वती कुंड गए थे। सफेद पारंपरिक पोशाक और मैचिंग पगड़ी पहने पीएम मोदी ने यहां शंख और डमरू बजाकर पूजा की। उन्होंने आदि कैलाश का दर्शन किया था। उन्होंने जोलिंगबॉड में पार्वती कुंड के किनारे स्थित शिव पार्वती मंदिर में आरती भी की। ऐसा माना जाता है कि देवी पार्वती ने भगवान शिव का दिल जीतने के लिए यहां लंबे समय तक तपस्या की थी।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने कहा- 'Terrorism कहीं भी, किसी कारण-कैसे भी रूप हो, वह मानवता के खिलाफ है'

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सिडनी आतंकी हमला: कौन है साजिद अकरम जिसके पास मिला भारतीय पासपोर्ट, किस शहर से ताल्लुक?
दिल्ली: बिना PUC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गंभीर AQI से निपटने सरकार का बड़ा फैसला