पीएम मोदी ने शेयर की उत्तराखंड के इन 2 धार्मिक स्थलों की 4 तस्वीरें, कहा- एक बार जरूर आना चाहता था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिर की चार तस्वीरों को शेयर किया है। उन्होंने कहा कि इन दो जगहों पर एक बार जरूर आना चाहता था।

 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तराखंड की यात्रा की। वह पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिर गए और पूजा की। पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इन दो धर्म स्थलों की चार तस्वीरें शेयर की हैं और कहा है कि यहां जीवन में एक बार जरूर आना चाहता था।

Latest Videos

नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, "यदि कोई मुझसे पूछे कि आपको उत्तराखंड में एक जगह अवश्य देखनी चाहिए तो वह कौन सी जगह होगी? मैं कहूंगा कि आपको राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिर अवश्य देखने चाहिए। यहां की प्राकृतिक सुंदरता और दिव्यता आपको मंत्रमुग्ध कर देगी।"

पीएम ने लिखा, "बेशक, उत्तराखंड में घूमने लायक कई प्रसिद्ध जगहें हैं। मैंने भी अक्सर राज्य का दौरा किया है। इसमें केदारनाथ और बद्रीनाथ के पवित्र स्थान शामिल हैं। यहां जाना सबसे यादगार अनुभव हैं, लेकिन कई वर्षों के बाद पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिर लौटना विशेष रहा।"

यह भी पढ़ें- पार्वती कुंड में दर्शन के बाद भगवान शिव की पीएम मोदी ने की आराधना, हर हर महादेव के जयकारे के साथ शंख और डमरू बजाया

नरेंद्र मोदी ने की पार्वती कुंड में पूजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पार्वती कुंड गए थे। सफेद पारंपरिक पोशाक और मैचिंग पगड़ी पहने पीएम मोदी ने यहां शंख और डमरू बजाकर पूजा की। उन्होंने आदि कैलाश का दर्शन किया था। उन्होंने जोलिंगबॉड में पार्वती कुंड के किनारे स्थित शिव पार्वती मंदिर में आरती भी की। ऐसा माना जाता है कि देवी पार्वती ने भगवान शिव का दिल जीतने के लिए यहां लंबे समय तक तपस्या की थी।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने कहा- 'Terrorism कहीं भी, किसी कारण-कैसे भी रूप हो, वह मानवता के खिलाफ है'

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM