सार

पार्वती कुड में दर्शन के दौरान पीएम उत्तराखंडी वेषभूषा में भगवान शिवशंभु की आराधना करते हुए शंख और डमरू बजाया साथ ही हर-हर महादेव के जयकारे लगाए।

PM Modi Pithoragarh visit: पिथौरागढ़ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पवित्र पार्वती कुंड में पूजा अर्चना की है। यहां पार्वती कुड में दर्शन के दौरान पीएम उत्तराखंडी वेषभूषा में भगवान शिवशंभु की आराधना करते हुए शंख और डमरू बजाया साथ ही हर-हर महादेव के जयकारे लगाए।

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्वती कुंड के दर्शन के बाद ट्वीट किया कि उत्तराखंड में पिथौरागढ़ के पवित्र पार्वती कुंड में दर्शन और पूजन से अभिभूत हूं। यहां से आदि कैलाश के दर्शन से भी मन आह्लादित है। प्रकृति की गोद में बसी अध्यात्म और संस्कृति की इस स्थली से अपने देश के सभी परिवारजनों के सुखमय जीवन की कामना की।

पीएम मोदी ने किया जनसभा को संबोधित

उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री ने पिथौरागढ़ में रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज दुनियाभर के लोग भारत आना चाहते हैं और जो भारत को देखना चाहते हैं, उन्हें उत्तराखंड जरूर आकर्षित करेगा। यहां की संस्कृति, परंपरा और खान-पान की अपनी एक विशिष्ट पहचान है, जो हमेशा से लोगों को अपनी ओर खींचती रही है। उत्तराखंड में आज जिस तेजी से नए-नए अवसर बन रहे हैं, नई सुविधाएं तैयार हो रही हैं, उसी तेजी से यहां के हमारे अनेक साथी भी गांव लौटने लगे हैं। डबल इंजन सरकार उनकी समृद्धि और खुशहाली के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ने वाली है। उन्होंने कहा कि हमने विकास को लेकर जो सोच बदली है और बीते नौ वर्षों में जितना कुछ किया है, उसका भरपूर लाभ उत्तराखंड के हमारे परिवारजनों को भी मिल रहा है। महिला स्वयं सहायता समूहों को मिलने वाले ड्रोन उत्तराखंड की हमारी माताओं-बहनों और बेटियों के लिए भी समृद्धि के नए-नए द्वार खोलने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास भी किया। पढ़िए पीएम मोदी ने किन-किन परियोजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास…