लंबे समय में हो रही कॉन्ट्रेक्ट फॉर्मिंग, पीएम ने बताया, कृषि में किस बात पर देना होगा सबसे ज्यादा जोर

Published : Mar 01, 2021, 11:32 AM ISTUpdated : Mar 01, 2021, 12:01 PM IST
लंबे समय में हो रही कॉन्ट्रेक्ट फॉर्मिंग, पीएम ने बताया, कृषि में किस बात पर देना होगा सबसे ज्यादा जोर

सार

पीएम मोदी ने बजट में कृषि क्षेत्र के लिए की गई घोषणाओं पर वेबिनार में संबोधित किया। उन्होंने कहा, लगातार बढ़ते कृषि उत्पादन के बीच 21वीं सदी में भारत को पोस्ट हार्वेस्ट क्रांति या फूड प्रोसेसिंग क्रांति और वैल्यू एडिशन की आवश्यकता है। देश के लिए बहुत अच्छा होता अगर ये काम दो-तीन दशक पहले ही कर लिया गया होता।

नई दिल्ली. पीएम मोदी ने बजट में कृषि क्षेत्र के लिए की गई घोषणाओं पर वेबिनार में संबोधित किया। उन्होंने कहा, लगातार बढ़ते कृषि उत्पादन के बीच 21वीं सदी में भारत को पोस्ट हार्वेस्ट क्रांति या फूड प्रोसेसिंग क्रांति और वैल्यू एडिशन की आवश्यकता है। देश के लिए बहुत अच्छा होता अगर ये काम दो-तीन दशक पहले ही कर लिया गया होता।

किसानों को पास में ही मिले स्टोरेज की सुविधा
"आज हमें कृषि के हर सेक्टर में प्रोसेसिंग पर सबसे ज्यादा ध्यान देना है। इसके लिए जरूरी है कि किसानों को अपने गांवों के पास ही स्टोरेज की आधुनिक सुविधा मिले। खेत से प्रोसेसिंग यूनिट तक पहुंचने की व्यवस्था सुधारनी ही होगी।"

पीएम ने बताया, क्या करना है सबसे जरूरी
"आज ये समय की मांग है कि देश के किसान की उपज को बाजार में ज्यादा से ज्यादा विकल्प मिलें। सिर्फ उपज तक किसानों को सीमित रखने का नुकसान देश देख रहा है। हमें देश के कृषि क्षेत्र का प्रोसेस्ड फूड के वैश्विक मार्केट में विस्तार करना ही होगा।"
 
"लंबे समय से हो रही कॉन्ट्रेक्ट फॉर्मिंग"
"हमारे यहां कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग लंबे समय से किसी न किसी रूप में की जा रही है। हमारी कोशिश होनी चाहिए की कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग सिर्फ व्यापार बनकर न रहे। बल्कि उस जमीन के प्रति हमारी जिम्मेदारी को भी हम निभाएं।"
 

PREV

Recommended Stories

'ये अयोध्या नहीं जो बाबरी को कोई हाथ लगा दे', हुमायूं कबीर ने फिर उगला जहर
हिजाब विवाद: Giriraj Singh और Mehbooba Mufti में सियासी जंग!