Union Budget 2023 : पीएम मोदी ने कहा-इस बजट से किसानों, महिलाओं सहित हर वर्ग के जीवन में आएगा बदलाव

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बजट को हर वर्ग के लिए लाभकारी बजट बताते हुए वित्त मंत्री को बधाई दी है।

Dheerendra Gopal | Published : Feb 1, 2023 8:48 AM IST / Updated: Feb 01 2023, 03:30 PM IST

Budget 2023: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि "अमृत काल का पहला बजट" एक विकसित भारत के निर्माण के लिए एक मजबूत नींव रखेगा। पीएम ने इस बजट को हर वर्ग के लिए लाभकारी बजट बताते हुए वित्त मंत्री को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये गरीब, किसान और मध्यम वर्ग सभी की उम्मीदों को पूरा करने वाला है। उन्होंने कहा कि यह बजट इस देश के मेहनतकश के लिए अनेक प्रोत्साहन योजनाओं को लेकर आया है। महिलाओं के जीवन में भी इस बजट से नया आयाम मिलेगा।

पीएम मोदी बोले-करोड़ों विश्वकर्मा इस देश के निर्माता, उनको मिलेगा प्रोत्साहन

पीएम मोदी ने कहा कि परंपरागत रूप से अपने हाथ से औजारों और टूल्स से कड़ी मेहनत कर कुछ ना कुछ सृजन करने वाले करोड़ों विश्वकर्मा इस देश के निर्माता हैं।लोहार, सुनार, मूर्तिकार बहुत लंबी लिस्ट है। इन सभी की मेहनत से देश इस बजट में पहली बार अनेक प्रोत्साहन योजनाएं लेकर आया। ऐसे लोगों के लिए ट्रेनिंग, टेक्नोलॉजी सपोर्ट की व्यवस्था की गई है। 

प्रधानमंत्री ने कहा-घरेलू महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए इस बजट में बेहतर स्कीम

पीएम मोदी ने कहा कि इस बजट से महिलाओं के जीवन को आसान बनाने की कोशिश की गई है। गांवों में रहने वाली महिलाओं के जीवन को आसान बनाने के लिए बीते सालों में सरकार ने अनेक कदम उठाए हैं। जलजीवन, पीएम आवास योजना हो ऐसे अनेक कदम हैं। महिला सेल्फ हेल्थ ग्रुप को इस बजट से सबसे अधिक लाभ होने जा रहा है। पीएम ने कहा, "सरकार ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में महिलाओं के जीवन को आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं। महिला स्वयं सहायता समूह इसे और बढ़ाएंगे। घरों में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए विशेष बचत योजना शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

PAN ही होगा अब पहचान, Aadhar की नहीं कर सकेगा अब कोई मांग, जानिए नए बजट में क्या है पैन व आधार में बदलाव...

Infrastructure Budget 2023: देश की इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए खोला खजाना, इंफ्रा पर 10 लाख करोड़ रुपये खर्च बढ़ाया

Make in India Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट वाले पिटारे में स्टार्टअप्स व मेक इन इंडिया के लिए क्या, जानिए पूरा डिटेल…

Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पिटारे में चुनावी राज्यों के लिए क्या? जानिए 9 राज्यों के लिए बजट में क्या मिला?

Share this article
click me!