
PM Modi visit in Kanyakumari: लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। चुनाव अभियान का समापन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई से 1 जून तक कन्याकुमारी में रहेंगे। यह उनकी आध्यात्मिक यात्रा होगी। प्रधानमंत्री मोदी, कन्याकुमारी के ऐतिहासिक स्थलों का दौरा करेंगे। इसके पहले 2019 के चुनाव के बाद पीएम मोदी ने केदारनाथ का दौरा किया था जबकि 2014 में उन्होंने शिवाजी के प्रतापगढ़ का दौरा किया था।
ध्यान मंडपम में करेंगे ध्यान
पीएम अपने चुनाव अभियान के समापन पर 30 मई से 1 जून तक कन्याकुमारी का दौरा करेंगे। चुनाव अभियान के समापन और सातवें चरण के चुनाव प्रचार की समाप्ति के बाद प्रधानमंत्री कन्याकुमारी में रॉक मेमोरियल पहुंचेंगे। 30 मई की शाम से 1 जून की शाम तक ध्यान मंडपम में उसी स्थान पर दिन-रात ध्यान करेंगे जहां स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था।
स्वामी विवेकानंद ने लगाया था यहां ध्यान
कन्याकुमारी में स्वामी विवेकानंद ने ध्यान लगाया था। यहां उनको भारत और भारतीयता के प्रति खास लगाव उत्पन्न हुआ था। रॉक मेमोरियल का स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर बड़ा प्रभाव पड़ा। लोगों का मानना है कि जैसे सारनाथ गौतम बुद्ध के जीवन में विशेष स्थान रखता है, वैसे ही यह चट्टान स्वामी विवेकानन्द के जीवन में भी वैसा ही स्थान रखती है। देश भर में घूमने के बाद वे यहीं पहुंचे और तीन दिनों तक तपस्या की थी। यहीं से वह देश में युवा जागरण और नवनिर्माण का संकल्प लिए और राष्ट्र के लिए निकले थे। कहा जाता है कि यह वही स्थान है जहां देवी माता पार्वती एकपैर पर भगवान शिव की प्रतिक्षा की थीं।
भारत का दक्षिणी छोर
यह भारत का सबसे दक्षिणी छोर है। इसके अलावा यह वह स्थान है जहां भारत की पूर्वी और पश्चिमी तटरेखाएं मिलती हैं। यह हिंद महासागर, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर का मिलन बिंदु भी है।
यह भी पढ़ें:
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.