कन्याकुमारी आध्यात्मिक यात्रा से पीएम मोदी करेंगे लोकसभा चुनाव अभियान का समापन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई से 1 जून तक कन्याकुमारी में रहेंगे। यह उनकी आध्यात्मिक यात्रा होगी।

PM Modi visit in Kanyakumari: लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। चुनाव अभियान का समापन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई से 1 जून तक कन्याकुमारी में रहेंगे। यह उनकी आध्यात्मिक यात्रा होगी। प्रधानमंत्री मोदी, कन्याकुमारी के ऐतिहासिक स्थलों का दौरा करेंगे। इसके पहले 2019 के चुनाव के बाद पीएम मोदी ने केदारनाथ का दौरा किया था जबकि 2014 में उन्होंने शिवाजी के प्रतापगढ़ का दौरा किया था।

ध्यान मंडपम में करेंगे ध्यान

Latest Videos

पीएम अपने चुनाव अभियान के समापन पर 30 मई से 1 जून तक कन्याकुमारी का दौरा करेंगे। चुनाव अभियान के समापन और सातवें चरण के चुनाव प्रचार की समाप्ति के बाद प्रधानमंत्री कन्याकुमारी में रॉक मेमोरियल पहुंचेंगे। 30 मई की शाम से 1 जून की शाम तक ध्यान मंडपम में उसी स्थान पर दिन-रात ध्यान करेंगे जहां स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था।

स्वामी विवेकानंद ने लगाया था यहां ध्यान

कन्याकुमारी में स्वामी विवेकानंद ने ध्यान लगाया था। यहां उनको भारत और भारतीयता के प्रति खास लगाव उत्पन्न हुआ था। रॉक मेमोरियल का स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर बड़ा प्रभाव पड़ा। लोगों का मानना है कि जैसे सारनाथ गौतम बुद्ध के जीवन में विशेष स्थान रखता है, वैसे ही यह चट्टान स्वामी विवेकानन्द के जीवन में भी वैसा ही स्थान रखती है। देश भर में घूमने के बाद वे यहीं पहुंचे और तीन दिनों तक तपस्या की थी। यहीं से वह देश में युवा जागरण और नवनिर्माण का संकल्प लिए और राष्ट्र के लिए निकले थे। कहा जाता है कि यह वही स्थान है जहां देवी माता पार्वती एकपैर पर भगवान शिव की प्रतिक्षा की थीं।

भारत का दक्षिणी छोर

यह भारत का सबसे दक्षिणी छोर है। इसके अलावा यह वह स्थान है जहां भारत की पूर्वी और पश्चिमी तटरेखाएं मिलती हैं। यह हिंद महासागर, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर का मिलन बिंदु भी है।

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तानी पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित का विवादित प्रस्ताव, कहा-करतापुर साहिब के बदले कश्मीर दे दो या खालिस्तान बनाओ

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?