जानें क्यों PM बोले हो गया हूं गाली प्रूफ, पश्चिम बंगाल को लेकर किया बड़ा दावा

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 24 साल से गालियां खा-खाकर गाली प्रूफ हो गया हूं। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा को सबसे बड़ी जीत मिलने जा रही है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को न्यूज एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि भाजपा को सबसे बड़ी जीत पश्चिम बंगाल में मिलने जा रही है। नरेंद्र मोदी ने कहा कि गाली खा-खाकर गाली प्रूफ बन गया हूं।

लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान पक्ष और विपक्ष द्वारा किए जा रहे निजी हमले को लेकर सवाल किया गया। इसपर नरेंद्र मोदी ने कहा, "जहां तक मोदी का सवाल है। मैं तो पिछले 24 साल से गालियां खा-खाकर गाली प्रूफ हो गया हूं। मौत का सौदागर किसने कहा था? गंदी नाली का कीड़ा किसने कहा था? संसद के मेरे एक साथी ने हिसाब लगाया था। 101 गालियां गिनाई थी। चुनाव हो या न हो, ये लोग मानते हैं कि गालियां देने का हम उनका ही है। वे इतने हताश-निराश हो चुके हैं कि गालियां देना, अपशब्द बोलना, ये उनके शायद स्वभाव में हो गया है।"

Latest Videos

 

 

पश्चिम बंगाल में मिलेगी सबसे बड़ी जीत

पश्चिम बंगाल में भाजपा और टीएमसी के बीच कड़ी टक्कर हो रही है। इस संबंध में पूछे जाने पर पीएम ने कहा, "बंगाल के चुनाव में टीएमसी पार्टी अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। पिछले विधानसभा चुनाव में हम तीन से 80 पर पहुंचे। इस बार पूरे हिन्दुस्तान में भाजपा सबसे अच्छा प्रदर्शन पश्चिम बंगाल में करेगी। पश्चिम बंगाल का चुनाव एकतरफा है। जनता चुनाव को लीड कर रही है। इसके कारण सरकार में बैठे लोग, टीएमसी बैखलाए हुए हैं। भाजपा के कार्यकर्ताओं को चुनाव से पहले जेलों में बंद कर दिया जा रहा है।"

कांग्रेस को बताया दलितों-आदिवासियों की घोर दुश्मन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धर्म के आधार पर आरक्षण को लेकर किए गए सवाल पर कहा कि जो लोग अपने आप को दलितों और आदिवासियों के इतने बड़े हितैषी कहते हैं हकीकत में उनके घोर दुश्मन हैं। इन्होंने शिक्षण संस्थानों को अल्पसंख्यक बना दिया, एसएस, एसटी का आरक्षण खत्म कर दिया।

कश्मीर में भारी मतदान सबसे बड़े संतोष की बात

पीएम मोदी ने कहा, "कश्मीर में मतदान के 40-40 साल के रिकॉर्ड टूटे हैं। मेरे लिए सबसे बड़े संतोष की बात है। मेरे कश्मीर के भाई-बहन, मेरे परिवार के लोग उत्साह के साथ मतदान के लिए आगे आए। उन्होंने मतदान कर दुनिया को एक मैसेज दे दिया है, जो लोग आशंकाएं करते थे, उनको एक मैसेज दे दिया है। 370 चार-पांच परिवारों को ही एजेंडा था। ये कश्मीर की जनता और देश के लोगों का एजेंडा नहीं था। वो कहते थे कि कश्मीर से धारा 370 हटी तो आग लग जाएगी। कश्मीर चला जाएगा। आज ये सत्य हो गया कि 370 हटने के बाद ज्यादा एकता की अनुभूति हो रही है। कश्मीर के लोगों का अपनापन बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें- पंजाब के आप सरकार के मंत्री बलकार सिंह का अश्लील वीडियो आया सामने, बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा ने की बर्खास्तगी की मांग

ओडिशा के भले के लिए अपने संबंधों की बली चढ़ानी होगी तो चढ़ाऊंगा

ओडिशा में विधानसभा और लोकसभा के चुनाव हो रहे हैं। आपके सीएम नवीन पटनायक के साथ अच्छे संबंध थे। अब आपस में लड़ रहे हैं। इस सवाल पर पीएम ने कहा, “हिन्दुस्तान के सभी राजनीतिक दलों के लोगों के साथ हमारे संबंध अच्छे हैं। लोकतंत्र में हमारी दुश्मनी नहीं होती है। अब सवाल ये है कि मैं मेरे संबंधों को संभालूं कि ओडिशा के भाग्य की चिंता करूं। मैंने रास्ता चुना कि ओडिशा के भले के लिए अपने संबंधों की बली चढ़ानी होगी तो चढ़ाऊंगा। चुनाव को बाद सभी को कन्विंस करूंगा। मुझे किसी से दुश्मनी नहीं है। 25 साल से ओडिशा में प्रगति नहीं हो रही है। कुछ ऐसी टोली है, जिसने ओडिशा को बंधक बना लिया है। ओडिशा के पास इतने प्राकृतिक संसाधन हैं। एक समृद्ध राज्य के गरीब लोगों को देखकर दुख होता है।”

यह भी पढ़ें- अखिलेश मिश्रा बोले-EVM पर सवाल करने वाले राहुल गांधी, सिब्बल, प्रशांत भूषण को ऐतिहासिक पागलों की सूची में डाला जाना चाहिए

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी