सतर्क भारत, समृद्ध भारत : पीएम मोदी बोले- पीढ़ी दर पीढ़ी चलने वाला भ्रष्टाचार, देश को खोखला कर देता है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सतर्कता एवं भ्रष्टाचार-विरोधी एक राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा आयोजित इस राष्ट्रीय सम्मेलन का विषय 'सतर्क भारत, समृद्ध भारत' रखा गया है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 27, 2020 11:36 AM IST / Updated: Oct 27 2020, 06:23 PM IST

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सतर्कता एवं भ्रष्टाचार-विरोधी एक राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा आयोजित इस राष्ट्रीय सम्मेलन का विषय 'सतर्क भारत, समृद्ध भारत' रखा गया है। यह सम्मेलन तीन दिन तक चलेगा। यह सम्मेलन सतर्कता जागरूकता सप्ताह के साथ-साथ हो रहा है। 

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, बीते सालों में देश भ्रष्टाचार पर zero tolerance के दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ा है। करप्शन हो, आर्थिक अपराध हो, ड्रग्स, मनी लॉन्ड्रिंग हो या फिर आतंकवाद या आतंकी फंडिंग हो सब एक दूसरे से जुड़े होते हैं। 

Latest Videos

'भ्रष्टाचार राजनीतिक परंपरा का हिस्सा बन गया'

पीएम मोदी ने कहा, बीते दशकों में हमने देखा है कि जब भ्रष्टाचार करने वाली एक पीढ़ी को सही सजा नहीं मिलती, तो दूसरी पीढ़ी और ज्यादा ताकत के साथ भ्रष्टाचार करती है। उसे दिखता है कि जब घर में ही, करोड़ों रुपए कालाधन कमाने वाले का कुछ नहीं हुआ, तो उसका हौसला और बढ़ जाता है। इस वजह से कई राज्यों में तो ये राजनीतिक परंपरा का हिस्सा बन गया है। पीढ़ी दर पीढ़ी चलने वाला भ्रष्टाचार, भ्रष्टाचार का ये वंशवाद, देश को दीमक की तरह खोखला कर देता है।

 

 

घोटालों वाले उस दौर को देश पीछे छोड़ चुका

प्रधानमंत्री ने कहा, अब डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से गरीबों की मिलने वाला लाभ 100 प्रतिशत गरीबों तक सीधे पहुंच रहा है। अकेले डीबीटी की वजह से 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा गलत हाथों में जाने से बच रहे हैं। आज ये गर्व के साथ कहा जा सकता है कि घोटालों वाले उस दौर को देश पीछे छोड़ चुका है।  

उन्होंने कहा, आज मैं आपके सामने एक और बड़ी चुनौती का जिक्र करने जा रहा हूं। ये चुनौती बीते दशकों में धीरे-धीरे बढ़ते हुए अब देश के सामने एक विकराल रूप ले चुकी है। ये चुनौती है- भ्रष्टाचार का वंशवाद। यानि एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में ट्रांसफर हुआ भ्रष्टाचार। 

पीढ़ी दर पीढ़ी हो रहा भ्रष्टाचार

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले दशकों में, हमने देखा है कि जब भ्रष्टाचार की एक पीढ़ी को दंडित नहीं किया जाता है, तो दूसरी पीढ़ी अधिक शक्ति के साथ भ्रष्टाचार करती है। इसी के कारण, कई राज्यों में, भ्रष्टाचार राजनीतिक परंपरा का हिस्सा बन गया। पीढ़ी-दर-पीढ़ी भ्रष्टाचार का यह वंश देश को खोखला बनाता है।

नागरिकों का सरकार पर भरोसा बढ़ा - पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आज देश के नागरिकों का सरकार पर भरोसा बढ़ा है। सरकार के अनुचित दबाव को कम करने के लिए कई पुराने कानूनों को समाप्त कर दिया गया है। नागरिकों के जीवन को आसान बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में हमारी सरकार ने ऐसे 1500 पुराने कानूनों को समाप्त कर दिया है जिनसे नागरिकों को समस्या होती थी। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict