महाराष्ट्र: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले कोरोना पॉजिटिव, कल एक्ट्रेस पायल को दिलाई थी RPI की सदस्यता

केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) के अध्यक्ष रामदास अठावले मंगलवार को कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमित होने के बाज उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि कल यानी सोमवार को ही कि रामदास अठावले ने साउथ एक्ट्रेस पायल घोष को आरपीआई की सदस्यता दिलाई थी। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 27, 2020 9:59 AM IST / Updated: Oct 28 2020, 07:46 PM IST

मुंबई. केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) के अध्यक्ष रामदास अठावले मंगलवार को कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमित होने के बाज उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि कल यानी सोमवार को ही कि रामदास अठावले ने साउथ एक्ट्रेस पायल घोष को आरपीआई की सदस्यता दिलाई थी। जिसके बाद उन्हें कफ और बदन दर्द की शिकायत हुई थी। आज उनका कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें वे कोरोना संक्रमित मिले।

पायल ने अनुराग पर लगाए थे यौन शोषण के आरोप

दरअसल, फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप पर यौन-शोषण का आरोप लगाने लगाने वाली एक्ट्रेस पायल घोष ने सोमवार को राजनीति का दामन थाम लिया। उन्होंने महाराष्ट्र के नेता और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) को ज्वॉइन किया। बता दें कि लंबे समय से पायल घोष चर्चा में बनी हुई हैं। वह अनुराग कश्यप पर रेप का केस भी दर्ज करा चुकी हैं। 

कल राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव

इससे पहले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी सोमवार को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उन्होंने खुद ट्वीट करके बताया कि उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। इसके साथ ही उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले लोगों से जरूरत पड़ने पर टेस्ट करवाने को भी कहा। बता दें कि करीब पांच दिन पहले भी मीडिया रिपोर्ट्स में उनके पॉजिटिव होने की आशंका जताई गई थी। लेकिन तब पवार को लक्षण ना दिखने पर होम आइसोलेशन में रखा गया था।

शनिवार को महाराष्ट्र के पूर्व सीएम पाए गए थे कोरोना संक्रमित

इससे पहले शनिवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के देवेंद्र फडणवीस कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी। इसके साथ ही उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले लोगों से जरूरत पड़ने पर टेस्ट करवाने को भी कहा था। उन्होंने कहा कि 'मैं लॉकडाउन के बाद से हर एक दिन काम कर रहा था लेकिन अब मुझे लगता है कि भगवान भी यही चाहते हैं कि मैं थोड़ी देर के लिए रूक जाऊं और छुट्टी ले लूं'। उन्होंने कहा है कि डॉक्टरों की निगरानी में मेरा इलाज चल रहा है और मैंने अपने आपको आईसोलेट भी कर लिया है।

दरअसल, देवेंद्र फडणवीस को आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा ने उन्हें बिहार का प्रभारी बनाया था। इसी सिलसिले में वे लगातार बिहार में कईं रैलियों और सभाओं में हिस्सा ले रहे थे। इसी बीच वे लगातार बिहार से मुंबई भी आवाजाही कर रहे थे। 

महाराष्ट्र में कोरोना

राज्य में कोरोना के आंकड़े लगातार कम हो रहे हैं। सोमवार को 45 हजार 590 नए कोरोना मामले सामने आए तो वहीं इसी दौरान 460 संक्रमितों की मौत हो गई। मालूम हो कि मौतों का यह आंकड़ा बीते करीब 100 दिनों में सबसे कम है। रविवार को 58 हजार 930 मरीज ठीक हुए। इससे सक्रिय मामलों में इलाज करा रहे मरीजों की तुलना में 13 हजार 821 की कमी आई। अब राज्य में कुल 6.54 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक महाराष्ट्र में कुल 79.9 लाख कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 71.33 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, तो वहीं 1.19 लाख संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

Share this article
click me!