पीएम नरेंद्र मोदी ने की बेंजामिन नेतन्याहू से बात, इजरायल की मौजूदा स्थितियों के बारे में ली जानकारी

दोनों नेताओं के बातचीत की जानकारी पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीटर हैंडल पर दी है।

Dheerendra Gopal | Published : Oct 10, 2023 10:00 AM IST

Israel Hamas War: इजरायल पर हमस के हमले के बाद संघर्ष तेज हो चुका है। चार दिनों में एक हजार से अधिक जानें जा चुकी है। इस अघोषित युद्ध के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात कर मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी ली। बेंजामिन नेतन्याहू ने बताया कि इजरायल गाजा में हमास के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है।

 

 

दोनों नेताओं के बातचीत की जानकारी पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीटर हैंडल पर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि उन्होंने पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से बातचीत की है। उन्होंने इजरायल की स्थिति से अपडेट कराया है। ट्वीटर पर पर पीएम मोदी ने लिखा: मैं प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को उनके फोन कॉल और मौजूदा स्थिति पर अपडेट देने के लिए धन्यवाद देता हूं। भारत के लोग इस कठिन समय में इजरायल के साथ मजबूती से खड़े हैं। भारत दृढ़ता से और स्पष्ट रूप से आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की निंदा करता है।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!