
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शनिवार तेलंगाना के वारंगल पहुंचे। वह सबसे पहले भद्रकाली मंदिर पहुंचे। मंदिर में पीएम ने पूजा की। इससे पहले उन्होंने गौ माता को हरा चारा खिलाया। तेलंगाना के बाद पीएम राजस्थान जाएंगे।शुक्रवार को पीएम ने छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश की यात्रा की।
नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह करीब 10:45 बजे तेलंगाना के वारंगल पहुंचे। भद्रकाली मंदिर में पूजा के बाद उन्होंने 6,100 करोड़ रुपए की कई इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने काजीपेट में ट्रेन के डिब्बे बनाने वाली फैक्ट्री की आधारशिला रखी। इसे बनाने में 500 करोड़ रुपए से अधिक की लागत आएगी। उन्होंने इस दौरान एक जनसभा को संबोधित किया।
पुराने इन्फ्रास्ट्रक्चर के बल पर संभव नहीं था भारत का तेज विकास: नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज जिन प्रोजेक्ट्स का शिलान्यस हुआ उनके लिए तेलंगाना की जनता को बधाई देता हूं। अगर नए लक्ष्य हो तो रास्ते भी नए बनाने पड़ते हैं। भारत का तेज विकास पुराने इन्फ्रास्ट्रक्चर के बल पर संभव नहीं था। आने जाने में अगर ज्यादा समय बर्बाद होगा। लॉजिस्टिक्स महंगा होगा तो बिजनेस को भी नुकसान होता है और लोगों को भी परेशानी होती है। इसलिए हमारी सरकार पहले से कहीं अधिक स्पीड और स्केल पर काम कर रही है। आज हर प्रकार के इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए पहले से कई गुना तेजी से काम हो रहा है।"
नरेंद्र मोदी ने कहा, "9 साल पहले जहां तेलंगाना का नेशनल हाईवे नेटवर्क 2.5 हजार किलोमीटर का था आज यह बढ़कर 5 हजार किलोमीटर हो गया है। 2500 किलोमीटर लंबे हाईवे का निर्माण किया जा रहा है। भारत माला कोरिडोर के तहत जो दर्जनों कोरिडोर देश में बन रहे हैं उनमें से अनेक तेलंगाना से होकर गुजरते हैं। भारत सरकार आज तेलंगाना में जो कनेक्टिविटी बढ़ा रही है उसका लाभ यहां के उद्योग, पर्यटन और कृषि क्षेत्र को हो रहा है।"
पीएम ने कहा, "तेलुगू लोगों के सामर्थ्य ने हमेशा भारत के सामर्थ्य को बढ़ाया है। आज जब भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बना है, तो उसमें भी तेलंगाना के लोगों की बड़ी भूमिका है। आज जब पूरी दुनिया भारत में निवेश के लिए आगे आ रही है, विकसित भारत को लेकर इतना उत्साह है तब तेलंगाना के सामने अवसर ही अवसर हैं। 21वीं सदी के इस तीसरे दशक में हमारे पास ये गोल्डन पीरियड आया है। हमें इस गोल्डन पीरियड के हर सेकेंड का पूरा इस्तेमाल करना है। देश का कोई भी कोना, तेज विकास की किसी भी संभावना से पीछे नहीं रहना चाहिए। आज हर प्रकार के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए पहले से कई गुना तेजी से काम हो रहा है। आज पूरे देश में हाइवे,एक्सप्रेस वे, इकोनॉमिक कॉरिडोर, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का जाल बिछ रहा है।"
यह भी पढ़ें- मां भद्रकाली के सामने बैठ मोदी ने की पूजा, गाय को खिलाया चारा, देखें PM की तेलंगाना विजिट की कुछ खास PHOTOS
बीकानेर में रैली करेंगे पीएम मोदी
तेलंगाना के बाद पीएम मोदी राजस्थान के बीकानेर जाएंगे। यहां वह 24,300 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। मोदी 30 बेड वाले नए कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। बीकानेर में नरेंद्र मोदी रैली को संबोधित करेंगे।
अमृतसर जामनगर इकोनॉमिक कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीकानेर में अमृतसर-जामनगर इकोनॉमिक कॉरिडोर (Amritsar Jamnagar Economic Corridor) के राजस्थान वाले हिस्से का उद्घाटन करेंगे। छह लेन वाला यह ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेसवे अमृतसर-जामनगर इकोनॉमिक कॉरिडोर गुजरात को पंजाब से जोड़ता है। कॉरिडोर का 500 किलोमीटर राजस्थान में पड़ता है। राजस्थान में ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण हनुमानगढ़ जिले के जाखड़ावाली से जालौर जिले के खेतलावास तक हुआ है। इसे तैयार करने में करीब 11,125 करोड़ रुपए की लागत आई है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.