Bengal Panchayat Election 2023: पंचायत चुनाव हिंसा में 15 की मौत, लूटे गए बैलेट बॉक्स, खूब हुई बमबाजी, शाह ने मांगी रिपोर्ट

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव (Bengal panchayat election 2023) के लिए मतदान शनिवार को संपन्न हुआ। इस बीच हिंसा की कई घंटनाओं ने पूरे देश का ध्यान खींचा। हिंसा में 15 के आसपास लोगों हत्या हुई है।

कोलकाता। हिंसा और उपद्रव की घटनाओं के बीच पश्चिम बंगाल में शनिवार को पंचायत चुनाव (Bengal panchayat election 2023) के लिए मतदान संपन्न हो गया। वोटिंग के दौरान हिंसा की तमाम घटनाएं हुई। कहीं बमबाजी हुई तो कहीं बैलेट बॉक्स ही लूट लिया गया। तमाम जगहों पर जबरिया वोटिंग कराने का आरोप लगा। देर शाम को नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने चुनाव आयोग पहुंचकर गड़बड़ियों का आरोप लगाया। उधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बंगाल पंचायत चुनाव हिंसा पर ममता सरकार से रिपोर्ट मांगी है। बताया जा रहा है कि बंगाल में हुए पंचायत चुनाव हिंसा में कम से कम 15 लोग मारे गए हैं। इस हिंसा में 8 टीएमसी कार्यकर्ता, तीन CPI(M) कार्यकर्ता, कांग्रेस-भाजपा और ISF के एक-एक कार्यकर्ता और एक निर्दलीय उम्मीदवार के पोलिंग एजेंट की जान चली गई है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान हुआ। 11 जुलाई को नतीजे आएंगे। लगभग 5.67 करोड़ लोग 22 जिला परिषदों, 9,730 पंचायत समितियों और 63,229 ग्राम पंचायतों की लगभग 928 सीटों के लिए अपने जन प्रतिनिधियों को चुनने के लिए मतदान करने के पात्र हैं।

Latest Videos

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव अपडेट्स

8 जून को हुई थी चुनाव की घोषणा

पंचायत चुनाव की घोषणा 8 जून को हुई थी। इसके बाद से हिंसा की कई घटनाएं हुईं। इनमें 18 लोगों की मौत हुई है। 2018 के पंचायत चुनाव में TMC ने 90 फीसदी सीटें जीत थी। सभी 22 जिला परिषदों में TMC को जीत मिली थी। 2013 के पंचायत चुनावों में केंद्रीय बलों की भारी तैनाती के बावजूद तृणमूल ने 85 प्रतिशत से अधिक सीटें जीतीं थी।

2023 के पंचायत चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने तृणमूल के चुनाव अभियान का नेतृत्व किया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष और विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने भाजपा के चुनाव अभियान का नेतृत्व किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी और सीपीआई (एम) के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने अपनी पार्टियों की रणनीतियों का नेतृत्व किया।

केंद्रीय बलों की निगरानी हो रहे चुनाव

पंचायत चुनाव केंद्रीय बलों की निगरानी में हो रहे हैं। पूरे बंगाल में लगभग 65,000 केंद्रीय पुलिस कर्मियों और 70,000 राज्य पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025