
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिशन दक्षिण पर निकले हैं। शनिवार को वह तेलंगाना पहुंचे। एयरपोर्ट पर राज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सुंदरराजन और अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया। तेलंगाना के सीएम केसीआर पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रहे हैं। पीएम तमिलनाडु और कर्नाटक भी जाएंगे।
हैदराबाद एयरपोर्ट से पीएम सीधे सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इससे पहले पीएम ट्रेन में सवार हुए। उन्होंने बच्चों से बात की। सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दो तेलुगु राज्यों तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के लिए यह दूसरी वंदे भारत ट्रेन है। सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से हैदराबाद से तिरुपति पहुंचने में सिर्फ 8 घंटे 30 मिनट लगेंगे। यह ट्रेन नलगोंडा, गुंटूर, ओंगोल और नेल्लोर में रुकेगी।
परेड मैदान में जनसभा को कर रहे संबोधित
पीएम ने तेलंगाना को 11,300 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी। वह हैदराबाद के सिकंदराबाद परेड मैदान में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। पीएम ने कहा, "तेलंगाना को अगल राज्य बने करीब-करीब उनता ही समय हुआ है जितना केंद्र में एनडीए की सरकार को हुए हैं। तेलंगाना के लोगों ने जो सपना देखा था उसे पूरा करना केंद्र की एनडीए सरकार अपना कर्तव्य समझती है। हम सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चल रहे हैं।"
उन्होंने कहा, "भारत दुनिया के उन देशों में से एक है जो अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास में रिकॉर्ड निवेश कर रहा है। देश भर के रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाने का अभियान शुरू हुआ है। इसका लाभ भी तेलंगाना को मिल रहा है। रेलवे के साथ ही केंद्र सरकार द्वारा तेलंगाना में हाईवे को लेकर भी तेजी से काम हो रहा है। आज 4 हाईवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास यहां हुआ है।"
पीएम ने कहा, "2014 जब तेलंगाना का निर्माण हुआ था तब यहां 2500 किलोमीटर के आसपास नेशनल हाईवे की लंबाई थी। आज यह 5 हजार किलोमीटर के आसपास पहुंच गई है। इस समय तेलंगाना में 60 हजार करोड़ रुपए के रोड प्रोजेक्ट चल रहे हैं। केंद्र सरकार उद्योग और कृषि दोनों पर फोकस कर रही है। हमारी सरकार ने देशभर में 7 मेगा टेक्सटाइल पार्क बनाने का फैसला किया है। एक मेगा टेक्सटाइल पार्क तेलंगाना में भी बनेगा।"
इससे पहले उन्होंने 6 राष्ट्रीय राजमार्ग विस्तार परियोजनाओं और विभिन्न विकास कार्यों की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री ने सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी। इसमें करीब 715 करोड़ रुपए की लागत आएगी। उन्होंने सिकंदराबाद-महबूबनगर दोहरीकरण परियोजना के पूरे हुए हिस्सों को राष्ट्र को समर्पित किया। इसके साथ ही 13 नई एमएमटीएस सेवाओं का भी उद्घाटन किया। पीएम ने एम्म बीबीनगर का शिलान्यास किया।
बांदीपुर नेशनल पार्क जाएंगे पीएम
नरेंद्र मोदी आज शाम कर्नाटक के मैसूर पहुंचेंगे। वह रविवार सुबह बांदीपुर नेशनल पार्क के लिए रवाना होंगे। पीएम जंगल सफारी पर जाएंगे। इस दौरान वन विभाग के कर्मचारियों से बातचीत करेंगे। वह तमिलनाडु सीमा के पास तप्पकडु और मधुमलाई वन रेंज की यात्रा करेंगे। मोदी बोम्मा और उस टीम से मिलेंगे, जिसे ऑस्कर विजेता डॉक्यूमेंट्री फिल्म, एलिफेंट व्हिस्परर्स में दिखाया गया है। पीएम प्रधानमंत्री फिल्म क्रू से भी मिलेंगे।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.