पीएम नरेंद्र मोदी और पुतिन ने की टेलीफोन से बात: द्विपक्षीय संबंधों सहित आंतरिक हालात पर भी हुई चर्चा

पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से टेलीफोन पर द्विपक्षीय सहयोग और आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर बातचीत की।

Dheerendra Gopal | Published : Jun 30, 2023 3:33 PM IST / Updated: Jun 30 2023, 09:16 PM IST

PM Modi and President Putin telephonic talk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को टेलीफोन पर बातचीत की है। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति की समीक्षा की और आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। दोनों देशों के प्रमुखों ने यूक्रेन के ताजा हालात, मॉस्को में हुए वैगनर विद्रोह से साथ साथ आपसी संबंधों पर भी चर्चा की है। भारत ने बीते दिनों वैगनर से निपटने के लिए रूस की सशस्त्र कार्रवाई का समर्थन किया था।

पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से टेलीफोन पर बातचीत की है। दोनों ने द्विपक्षीय सहयोग और आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर बातचीत की। राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम से रूस के हालिया घटनाक्रम पर भी बात की। यूक्रेन के हालात पर चर्चा करते हुए पीएम ने बातचीत और कूटनीति से स्थिति से निपटने के अपने पूर्व के बयान को दोहराया। दोनों नेता संपर्क में बने रहने और दोनों देशों के बीच विशेष साझेदारी को और मजबूत करने के प्रयास पर भी जोर दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन को शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) और G20 के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

Latest Videos

पुतिन के ऑफिस की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि रूसी राष्ट्रपति ने बातचीत के दौरान भारत से दोस्ती और ऐतिहासिक रिश्तों का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार इन संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाना चाहती है।

एक दिन पहले पीएम मोदी की तारीफ की थी

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने एक दिन पहले मेक इन इंडिया को लेकर पीएम मोदी की तारीफ की थी। रूस में पुतिन ने 'मेक इन इंडिया' का उदाहरण देते हुए कहा कि हमें भी अपने देश की कंपनियों द्वारा बनाए गए उत्पादों को बढ़ावा देना होगा। देशी ब्रांडों को प्रोत्साहित करना होगा। इसके लिए मॉस्को को रूसी कंपनियों को अपने उत्पादों को अधिक कुशलता से मार्केट करने में मदद करने के लिए सहायता करनी होगी। पुतिन ने लोकल मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं को विकसित करने और विदेशी निवेशकों को लुभाने के लिए प्रभावी मॉडल बनाने की भारत की पहल की सराहना की। पुतिन ने कहा कि हमें इस दिशा में सोचने की जरूरत है कि हमारे प्रोडक्ट किस तरह और अधिक आधुनिक, सुविधाजनक और फंक्शनल हों।

यह भी पढ़ें:

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से राष्ट्रपति बिडेन, ओबामा सहित इन पूर्व राष्ट्रपतियों ने जताई असहमति, पूर्व प्रेसिडेंट डोनाल्ड बोले-प्रतिभाओं का है यह सम्मान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब' नायब सैनी ने किया बड़ा दावा । Haryana Election
Israel Hamas war :हमास अटैक की बरसी, इजरायल ने जारी किए कई रुला देने वाले फोटो-वीडियो
क्या 7 जन्मों का होता है पति-पत्नी का साथ? प्रेमानंद महाराज ने बताई सच्चाई #Shorts
क्या इन 8 ठिकानों पर ईरान ने छिपा दिए परमाणु हथियार? Israel Iran War Update
Iran-Israel War: ईरान का टॉप मिलिट्री कमांडर लापता! क्या इजरायल ने इस्माइल कानी को भी कर दिया ढेर?