पीएम नरेंद्र मोदी भूटान की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। प्रधानमंत्री को भूटान में देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया गया है।
PM Modi thanks Bhutan for Honour: भूटान द्वारा सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ द ड्रूक ग्यालपो से सम्मानित किए जाने पर पीएम मोदी ने आभार जताया है। उन्होंने देशवासियों को यह सम्मान समर्पित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह सम्मान 140 करोड़ देशवासियों को समर्पित करता हूं। दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी भूटान की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। प्रधानमंत्री को भूटान में देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया गया है।
एक्स पर पीएम मोदी ने वीडियो के साथ पोस्ट किया मैसेज
पीएम नरेंद्र मोदी ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलने पर भूटान को धन्यवाद देते हुए एक्स पर एक वीडियो के साथ मैसेज भी पोस्ट किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा: मैं बड़ी विनम्रता के साथ ड्रुक ग्यालपो के आदेश को स्वीकार करता हूं। मैं पुरस्कार प्रदान करने के लिए भूटान के महामहिम राजा का आभारी हूं। मैं इसे भारत के 140 करोड़ लोगों को समर्पित करता हूं। मुझे यह भी विश्वास है कि भारत-भूटान संबंध बढ़ते रहेंगे और इससे हमारे नागरिकों को लाभ होगा।
चार लोगों को मिला है भूटान का ऑर्डर ऑफ द ड्रूक ग्यालपो
भूटान ने ऑर्डर ऑफ द ड्रूक ग्यालपो को प्रारंभ करने के बाद से अभी तक केवल चार लोगों को यह सम्मान प्रदान किया है। चौथी हस्ती भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। साथ ही वह सम्मान पाने वाले पहले विदेशी भी हैं। यह पुरस्कार सबसे पहले 2008 में भूटान की रॉयल क्वीन दादी आशी केसांग चोडेन वांगचुक को दिया गया था। इसी साल यह पुरस्कार जे थ्रिजुर तेनज़िन डेडुप (भूटान के 68वें जे खेंपो) को देकर सम्मानित किया गया। इसके दस साल बाद यह पुरस्कार 2018 में जे खेंपो त्रुलकु न्गावांग जिग्मे चोएद्रा को प्रदान किया गया था। जे खेंपो भूटान के केंद्रीय मठ निकाय के मुख्य मठाधीश हैं।
यह भी पढ़ें: