
नई दिल्ली। भारत की अंतरिक्ष एजेंसी इसरो (ISRO) ने शुक्रवार को अपने पुष्पक रीयूजेबल लॉन्च व्हीकल को टेस्ट किया। यह टेस्ट पूरी तरह सफल रहा। टेस्ट के लिए इसरो ने इंडियन एयरफोर्स की मदद ली। भारतीय वायुसेना का चिनूक हेलीकॉप्टर एसयूवी के आकार के पुष्पक को रस्सी से बांधकर आकाश में ले गया।
चिनूक पुष्पक को 4.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर ले गया और गिरा दिया। वायुसेना ने इस घटना का वीडियो शेयर किया है। इस शानदार वीडियो में आप पुष्पक को जमीन की ओर गिरते देख सकते हैं। पुष्पक को स्वदेशी स्पेस शटल भी कहा जाता है।
पुष्पक को 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक ले गया चिनूक
चित्रदुर्ग में एयरोनॉटिकल टेस्ट रेंज में यह टेस्ट किया गया। मिशन की शुरुआत चिनूक हेलीकॉप्टर द्वारा 'पुष्पक' को पृथ्वी की सतह से 4.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक ले जाने से हुई। पुष्पक को रनवे से चार किलोमीटर दूर हवा में छोड़ा गया। इसके बाद यह ग्लाइड करता हुआ नीचे आया और रनवे पर उतरा।
यह भी पढ़ें- चिनूक हेलीकॉप्टर से गिराए जाने के बाद ISRO के पुष्पक ने की लैंडिंग, देखें वीडियो
वीडियो शेयर करते हुए इंडियन एयर फोर्स ने एक्स पर पोस्ट किया, “RLV-LEX 2 मिशन में इसरो ने वायुसेना के चिनूक हेलीकॉप्टर की क्षमता का इस्तेमाल किया। चिनूक पुष्पक को 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक एयर लिफ्ट किया। इसके बाद पुष्पक ने अपने ऑटोनॉमस लैंडिंग क्षमता का प्रदर्शन किया। IAF इस उपलब्धि के लिए ISRO को हार्दिक बधाई देता है। IAF भविष्य में भी ऐसे मिशन में सहयोग करेगा।”
यह भी पढ़ें- तस्वीरों में देखें भारत के 21वीं सदी के पुष्पक 'विमान' ने कैसे की लैंडिंग, जानें क्यों है यह खास
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.