National Panchayati Raj Day: PM Modi बोले- कांग्रेस ने तोड़ा गांवों का भरोसा, पंचायतों से किया भेदभाव, अनसुनी कर दी बापू की बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के रीवा में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस (National Panchayati Raj Day) पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने 17 हजार करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को मध्य प्रदेश की यात्रा की। वह रीवा में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस (National Panchayati Raj Day) पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। पीएम ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके बाद मध्य प्रदेश के लोगों को 17 हजार करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया। उन्होंने कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

प्रधानमंत्री ने पूरे देश की ग्राम सभाओं और पंचायती राज संस्थाओं को संबोधित किया। पीएम ने कहा, "हम सभी जनता के प्रतिनिधी हैं। हम सभी देश और लोकतंत्र के लिए समर्पित हैं। काम के दायरे भले ही अलग-अलग हों, लेकिन लक्ष्य एक ही है। जन सेवा से राष्ट्रसेवा। मुझे खुशी है कि गांव-गरीब का जीवन आसान बनाने के लिए जो भी योजनाएं केंद्र सरकार ने बनाई है उन्हें हमारी पंचायतें ने पूरी निष्ठा ने जमीन पर उतार रही हैं।"

Latest Videos

पीएम ने कहा, "2014 से पहले पंचायतों को 70 हजार करोड़ रुपए मिलते थे। हमारी सरकार ने इसे बढ़ाकर 2 लाख करोड़ रुपए से अधिक कर दिया है। पहले की सरकारों ने पंचायतों से भेदभाव किया। पहले की सरकार ने ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ने की योजना चलाई थी। तब सिर्फ 70 पंचायतों को इससे जोड़ा गया था। हमारी सरकार ने 2 लाख से अधिक पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा।"

पंचायतों की मदद से कम कर रहे हैं गांव और शहरों की खाई
उन्होंने कहा, "महात्मा गांधी ने कहा था कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है। कांग्रेस ने बापू की बातों को अनसुना कर दिया। हम पंचायतों की मदद से गांव और शहरों की खाई कम कर रहे हैं। पंचायतों को स्मार्ट बनाया जा रहा है। योजनाएं बनाने से लेकर उन्हें लागू करने तक टेक्नोलॉजी का भरपूर इस्तेमाल हो रहा है।"

कांग्रेस ने तोड़ा गांवों का भरोसा
पीएम ने कहा, "आजादी के बाद जिस दल ने सबसे ज्यादा समय तक सरकार चलाया उसने ही हमारे गांवों का भरोसा तोड़ दिया। गांव में रहने वाले लोग, सड़कें, स्कूल, भंडारण व्यवस्था, सबको सरकारी प्राथमिकताओं में सबसे नीचे रखा गया। देश की आधी से ज्यादा आबादी जिन गांवों में रहती है उनके साथ सौतेला व्यवहार कर देश आगे नहीं बढ़ सकता। 2014 के बाद जब आपने हमें सेवा का अवसर दिया तब हमने गांव के लोगों के हितों को सर्वोच्य प्राथमिकताओं में ले आए हैं।"

हमारी सरकार ने गांवों के विकास के लिए तिजोरी खोली
उन्होंने कहा, "पहले गांव के ज्यादातर लोगों के पास न बैंक खाता होते थे और न उन्हें बैंकों की सुविधाएं मिलती थी। बैंक खाता नहीं होने से सरकार जो पैसा भेजती थी वह बीच में लुट जाता था। हमने गांव के लोगों को बैंकों की ताकत दी है। पहले की सरकारों ने गांवों के साथ एक और बड़ा अन्याय किया है। वे गांव में पैसे खर्च करने से बचते थे। उन्हें नजरअंदाज किया गया। गांव के लोगों को बांटकर राजनीतिक दल अपनी दुकान चला रहे थे। भाजपा ने इसे समाप्त किया। हमारी सरकार ने गांवों के विकास के लिए तिजोरी खोल दी।"

धरती हमारी मां है, हमें इसे मारने का हक नहीं
नरेंद्र मोदी ने कहा, "विकसित भारत के लिए हम सबको जुटना होगा। यह तभी होगा जब हर सुविधा तेजी से हर लाभार्थी तक पहुंचे। इसमें आप सभी पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। पंचायतों द्वारा खेती को लेकर जागरुकता फैलाने की जरूरत है। केमिकल वाली खेती से धरती मां को नुकसान हो रहा है। धरती की पुकार हम सभी को सुननी होगी। हमें हमारी मां को मारने का हक नहीं है। धरती हमारी मां है। पंचायत प्राकृतिक खेती को लेकर जन-जागरण अभियान चलाए।"

इससे पहले प्रधानमंत्री ने पंचायत स्तर पर सार्वजनिक खरीद के लिए एक एकीकृत eGramSwaraj और GeM पोर्टल का उद्घाटन किया। eGramSwaraj- Government eMarketplace एकीकरण का उद्देश्य पंचायतों को eGramSwaraj प्लेटफॉर्म का लाभ उठाते हुए GeM के माध्यम से अपने सामान और सेवाओं की खरीद करने में सक्षम बनाना है।

लाभार्थियों दिया 35 लाख SVAMITVA संपत्ति कार्ड
नरेंद्र मोदी ने लाभार्थियों को करीब 35 लाख SVAMITVA संपत्ति कार्ड दिया। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत चार लाख से अधिक लाभार्थियों को उनके घर की चाबी दी। पीएम ने करीब दो हजार 300 करोड़ रुपए की विभिन्न रेल परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने जल जीवन मिशन के तहत करीब सात हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

केरल में रोड शो करेंगे पीएम
मध्य प्रदेश से पीएम केरल पहुंचेंगे। वह शाम 5:30 बजे कोच्चि में रोड शो करेंगे। इसके साथ ही शाम 6 बजे युवम कॉन्क्लेव में शामिल होंगे। पीएम कोच्चि में देश के पहले वाटर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे। मंगलवार को पीएम तिरुवनंतपुरम सेंट्रल स्टेशन पर तिरुवनंतपुरम-कासरगोड वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन 11 जिलों (तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, कोट्टायम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, पठानमथिट्टा, मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड) को कवर करेगी। वह तिरुवनंतपुरम सेंट्रल स्टेडियम में 3 हजार 200 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'