IIT 2020 ग्लोबल समिट में बोले पीएम मोदी, आपकी खोजें और आविष्कार दुनिया की कर रहे मदद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  पैन आईआईटी अमेरिका (PanIIT USA) द्वारा आयोजित IIT-2020 ग्लोबल समिट को संबोधित किया। इस वर्ष के  सम्मेलन का विषय 'द फ्यूचर इज नाउ' है। 


नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने IIT 2020 ग्लोबल समिट का उद्घाटन किया।  आईआईटी अमेरिका (PanIIT USA) द्वारा आयोजित IIT-2020 ग्लोबल समिट को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया। कहा, मैं आईआईटी के प्रतिभावान छात्रों को देख कर हमेशा प्रभावित होता हूं। दोस्तों, आप देश के बेटे-बेटी हैं, जो मानवता की सेवा कर रहे हैं। इस साल  सम्मेलन का विषय 'द फ्यूचर इज नाउ' रहा। शिखर सम्मेलन वैश्विक अर्थव्यवस्था, प्रौद्योगिकी, नवाचार, स्वास्थ्य, आवास संरक्षण और शिक्षा जैसे मुद्दों पर केंद्रित होगा। 

पीएम मोदी ने आईआईटी की सराहना की 
IIT 2020 ग्लोबल समिट  में पीएम मोदी ने कहा, मैं आईआईटी के प्रतिभावान छात्रों को देख कर हमेशा प्रभावित होता हूं। दोस्तों, आप देश के बेटे-बेटी हैं, जो मानवता की सेवा कर रहे हैं। आपकी खोजें-आविष्कार दुनिया की मदद कर रहे हैं। देश में आईआईटी संस्थानों की संख्या बढ़ी है। देश में करीब दो दर्जन आईआईटी हैं। हमें सुनिश्चित करना है कि आईआईटी का ब्रांड और मजबूत बने। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत एक बड़े परिवर्तन का गवाह बन रहा है। मैं आपको एक उदाहरण देता हूं, पहले जब आईआईटी एयरोस्पेस इंजीनियर बनाना था, जब उनके रोजगार के लिए देश में अच्छे अवसर उपलब्ध नहीं थे। लेकिन अब स्थिति नहीं है, अब आईआईटी से निकलने वाले भारतीय टैलेंट के लिए यहीं अवसर बने हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बेहतरी के लिए प्रतिबद्ध है।

Latest Videos


क्या है आईआईटी वैश्विक सम्मलेन 2020
इसमें भारत के 23 आईआईटी संस्थानों के 50 हजार और दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में काम कर रहे 500 पूर्व छात्र हिस्सा ले रहे हैं। इस दो दिवसीय आयोजन की प्रमुख पंक्ति 'इमेजिन, इनोवेटिव, इवेंट' है। दुनिया की सबसे बड़ी वर्चुअल समिट को पैन आईआईटी यूएसए आयोजित कर रही है। इस समिट की थीम 'आईआईटी 2020: दि फ्यूचर इज नाउ'। इस दौरान तकनीकी शोध, वैश्विक अर्थव्यवस्ता, स्वास्थ्य सेवाएं, सांस्कृतिक संरक्षण और वैश्विक शिक्षा से जुड़े क्षेत्रों में आईआईटियंस की भूमिका पर चर्चा होगी।उल्लेखनीय है कि पैन आईआईटी अमेरिका 20 साल पुराना संगठन है। 2003 से ही यह इस सम्मेलन का आयोजन करता आ रहा है और उद्योग, शिक्षा और प्रशासन सहित विभिन्न क्षेत्रों के वक्ताओं को आमंत्रित करता रहा है। पैन आईआईटी अमेरिका, आईआईटी के पूर्व छात्रों की एक स्वयंसेवी टीम द्वारा चलाया जाता है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short