Rozgar Mela: प्रधानमंत्री मोदी 70 हजार युवाओं को देंगे अप्वाइंटमेंट लेटर

Published : Jun 12, 2023, 08:41 PM ISTUpdated : Jun 12, 2023, 08:46 PM IST
PM Narendra Modi

सार

पीएमओ ने अधिकारिक बयान जारी कर बताया कि रोजगार मेला देश भर में 43 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों / केंद्र शासित प्रदेशों में भर्तियां हो रही हैं। 

70000 appointment letter distribution: देश के 70 हजार युवाओं को मंगलवार को विभिन्न विभागों में नियुक्ति का लेटर दिया जाएगा। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन 70 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए जाने के दौरान मौजूद रहेंगे। नवनियुक्त अभ्यर्थियों को अप्वाइंटमेंट लेटर सौंपे जाने के बाद पीएम मोदी इनको संबोधित करेंगे। देश के 43 जगहों पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

पीएमओ ने अधिकारिक बयान जारी कर बताया कि रोजगार मेला देश भर में 43 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों / केंद्र शासित प्रदेशों में भर्तियां हो रही हैं।

इन विभागों में बंटेंगे नियुक्ति पत्र

देश भर के विभिन्न सरकारी विभागों में निकली वैकेंसी के सापेक्ष यह नियुक्तियां की गई हैं। सरकार ने बताया कि नई भर्तियां वित्तीय सेवा विभाग, डाक विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, राजस्व विभाग, वित्त मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, परमाणु ऊर्जा विभाग, रेल मंत्रालय, लेखापरीक्षा और लेखा विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग और गृह मंत्रालय आदि विभागों में की गई हैं। अब इन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

नवनियुक्त अभ्यर्थी ऑनलाइन कोर्स भी सीख सकेंगे

नए नियुक्त किए गए लोगों को iGOT कर्मयोगी पोर्टल पर एक ऑनलाइन मॉड्यूल कर्मयोगी प्रारंभ के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिल रहा है। इस पोर्टल पर उपलब्ध 400 से अधिक ई-लर्निंग कोर्स 'कहीं भी किसी भी डिवाइस' लर्निंग फार्मेट पर उपलब्ध है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

पुतिन बोले- मोदी प्रेशर में आने वाले नेता नहीं, भारत को बताया दुनिया की उभरती ताकत
पुतिन के स्वागत में सजा पीएम हाउस, रूसी राष्ट्रपति संग मोदी की खास PHOTOS