Rozgar Mela: प्रधानमंत्री मोदी 70 हजार युवाओं को देंगे अप्वाइंटमेंट लेटर

पीएमओ ने अधिकारिक बयान जारी कर बताया कि रोजगार मेला देश भर में 43 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों / केंद्र शासित प्रदेशों में भर्तियां हो रही हैं।

 

70000 appointment letter distribution: देश के 70 हजार युवाओं को मंगलवार को विभिन्न विभागों में नियुक्ति का लेटर दिया जाएगा। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन 70 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए जाने के दौरान मौजूद रहेंगे। नवनियुक्त अभ्यर्थियों को अप्वाइंटमेंट लेटर सौंपे जाने के बाद पीएम मोदी इनको संबोधित करेंगे। देश के 43 जगहों पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

पीएमओ ने अधिकारिक बयान जारी कर बताया कि रोजगार मेला देश भर में 43 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों / केंद्र शासित प्रदेशों में भर्तियां हो रही हैं।

Latest Videos

इन विभागों में बंटेंगे नियुक्ति पत्र

देश भर के विभिन्न सरकारी विभागों में निकली वैकेंसी के सापेक्ष यह नियुक्तियां की गई हैं। सरकार ने बताया कि नई भर्तियां वित्तीय सेवा विभाग, डाक विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, राजस्व विभाग, वित्त मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, परमाणु ऊर्जा विभाग, रेल मंत्रालय, लेखापरीक्षा और लेखा विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग और गृह मंत्रालय आदि विभागों में की गई हैं। अब इन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

नवनियुक्त अभ्यर्थी ऑनलाइन कोर्स भी सीख सकेंगे

नए नियुक्त किए गए लोगों को iGOT कर्मयोगी पोर्टल पर एक ऑनलाइन मॉड्यूल कर्मयोगी प्रारंभ के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिल रहा है। इस पोर्टल पर उपलब्ध 400 से अधिक ई-लर्निंग कोर्स 'कहीं भी किसी भी डिवाइस' लर्निंग फार्मेट पर उपलब्ध है।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट