Rozgar Mela: 71 हजार युवाओं के बीच नियुक्ति पत्र बांटेंगे PM मोदी, देंगे देश सेवा का मंत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 अप्रैल को 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे। इन्हें केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी मिली है। ये युवा ट्रेन मैनेजर और स्टेशन मास्टर से लेकर एमटीएस जैसे पदों पर भर्ती किए गए हैं।

Vivek Kumar | Published : Apr 11, 2023 7:52 AM IST / Updated: Apr 11 2023, 02:02 PM IST

नई दिल्ली। रोजगार मेला (Rozgar Mela) पहल के तहत केंद्र सरकार द्वारा हजारों युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा रही है। युवाओं को रोजगार देने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के आधार पर इसकी शुरुआत की गई थी। इससे लाखों लोगों को लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री खुद सरकारी नौकरी पाने वाले युवाओं को नियुक्ति पत्र दे रहे हैं।

इसी क्रम में 13 अप्रैल को पीएम करीब 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे। सुबह 10:30 बजे होने वाले कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे। पीएम नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं को संबोधित करेंगे और उन्हें देश सेवा का मंत्र देंगे।

दरअसल, रोजगार सृजन मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। इसके चलते रोजगार मेला की शुरुआत की गई है। सरकार को उम्मीद है कि रोजगार मेला से रोजगार सृजन को बढ़ावा मिलेगा। इससे युवाओं को देश के विकास में अपना योगदान देने का अवसर मिलेगा।

इन पदों पर हुईं हैं भर्तियां
गुरुवार को जिन 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा उन्हें ट्रेन मैनेजर, स्टेशन मास्टर, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, जूनियर अकाउंटेंट, पोस्टल असिस्टेंट, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, टैक्स असिस्टेंट, सीनियर ड्राफ्ट्समैन, जेई /सुपरवाइजर, असिस्टेंट प्रोफेसर, टीचर, लाइब्रेरियन, नर्स, प्रोबेशनरी ऑफिसर, पीए और एमटीएस जैसे विभिन्न पदों पर नौकरी मिली है। 

यह भी पढ़ें- भारत में मुसलमानों के खिलाफ हिंसा के सवाल पर बोलीं निर्मला सीतारमण, हमारे यहां बढ़ रही संख्या, पाकिस्तान में क्यों घटे अल्पसंख्यक

नए भर्ती किए गए युवाओं को कर्मयोगी प्रारंभ के माध्यम से ट्रेनिंग दी जाएगी। विभिन्न सरकारी विभागों में नियुक्त होने वाले लोगों को यह ऑनलाइन ओरिएंटेशन कोर्स करना होता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 अक्टूबर 2023 को रोजगार मेला का पहला फेज लॉन्च किया था। इसकी शुरुआत 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने के लिए की गई है।

यह भी पढ़ें- तमिलनाडु सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने दिया झटका, नहीं रुकेगा RSS का मार्च, कहा- स्वस्थ लोकतंत्र में विरोध प्रदर्शन जरूरी

Share this article
click me!