जानें किस दिन बनारस संसदीय सीट से नॉमिनेशन करेंगे नरेंद्र मोदी? तैयारियों में जुटा वकीलों का पैनल

पीएम के पर्चा दाखिला के लिए एडवोकेट्स का एक पैनल बनाया गया है जोकि सारे डॉक्यूमेंट्स तैयार कराने के साथ एनओसी आदि लेने में जुटा हुआ है।

 

Dheerendra Gopal | Published : Apr 15, 2024 4:30 PM IST / Updated: Apr 16 2024, 08:50 AM IST

PM Modi nomination: देश की सबसे प्रतिष्ठित सीट बन चुकी वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामिनेशन की तैयारियां शुरू हो चुकी है। बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने बनारस संसदीय क्षेत्र की कमान संभाल रखी है। माना जा रहा है कि 13 या 14 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इन दो दिनों में वह अपने संसदीय क्षेत्र में रोड शो व जनसभा भी करेंगे। पीएम के पर्चा दाखिला के लिए एडवोकेट्स का एक पैनल बनाया गया है जोकि सारे डॉक्यूमेंट्स तैयार कराने के साथ एनओसी आदि लेने में जुटा हुआ है।

बनारस में सातवें चरण में चुनाव

Latest Videos

पूर्वांचल की सबसे हॉट सीट बनारस में वोटिंग सातवें चरण में है। अंतिम चरण में यहां पड़ने वाले वोट के लिए 14 मई तक पर्चा दाखिला होगा। छह दिन नामांकन के लिए तय है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री 13 मई को बनारस पहुंचेंगे। और अगले दो दिनों तक यहां प्रवास करेंगे। इसी दौरान वह अपना नॉमिनेशन भी करेंगे। फिलहाल आधिकारिक तौर पर प्रधानमंत्री के बनारस ऑफिस से कोई जानकारी नहीं दी गई है।

यूपी में 80 सीटें हैं लोकसभा की

उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं। यह देश के किसी राज्य में सबसे अधिक है। नरेंद्र मोदी, गुजरात के मुख्यमंत्री रहते पहली बार 2014 में बनारस संसदीय क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया था। 2014 में पीएम मोदी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अजय राय चुनाव मैदान में थे। 2019 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अजय राय चुनाव मैदान में थे तो समाजवादी पार्टी ने शालिनी यादव को मैदान में उतारा था। इस बार पीएम मोदी तीसरी बार सांसद बनने के लिए चुनाव मैदान में हैं। कांग्रेस-सपा के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में अजय राय भी तीसरी बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

बुरे फंसे बीजेपी सांसद रवि किशन: एक महिला ने फिल्म अभिनेता को बताया पति, दोनों से बेटी होने का किया दावा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी