PM सोमवार को करेंगे Aero India 2023 का उद्घाटन, भारत में बने लड़ाकू विमान और हेलिकॉप्टर दिखाएंगे दम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को एयरो इंडिया (Aero India 2023) का उद्घाटन करेंगे। इसका आयोजन बेंगलुरु के येलाहंका एयर फोर्स स्टेशन पर किया जा रहा है। इसमें देश-विदेश की 800 से अधिक कंपनियां हिस्सा ले रही हैं।

नई दिल्ली। 14वां एयरो इंडिया (Aero India 2023) का आयोजन बेंगलुरु में किया जा रहा है। 13 से 17 फरवरी 2023 तक आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम का उद्घाटन सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। एयरो इंडिया में भारत में बने लड़ाकू विमान और हेलिकॉप्टर अपना दम दिखाएंगे।

एयरो इंडिया 2023 का फोकस भारत में उपकरणों और टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन है। इसके साथ ही रक्षा क्षेत्र की विदेशी कंपनियों के साथ साझेदारी पर भी ध्यान दिया जाएगा। दरअसल, भारत सरकार डिफेंस के मामले में आत्मनिर्भरता पर बल दे रही है। इसके तहत भारत में अत्याधुनिक और ताकतवर हथियारों का निर्माण किया जा रहा है।

Latest Videos

प्रधानमंत्री 13 फरवरी को सुबह करीब 9:30 बजे बेंगलुरु के येलाहंका एयर फोर्स स्टेशन पहुंचेंगे। वह यहां आयोजित हो रहे एयरो इंडिया 2023 का उद्घाटन करेंगे। एयरो इंडिया 2023 का विषय “द रनवे टू ए बिलियन अपॉर्चुनिटीज” है। इसमें एलसीए (Light Combat Aircraft) तेजस, HTT-40, डॉर्नियर विमान, एलयूएच (Light Utility Helicopter), एलसीएच (Light Combat Helicopter) और एएलएच ALH (Advanced Light Helicopter) को प्रदर्शित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- दिल्ली वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे की धांसू PHOTOS: दिल्ली से जयपुर का सफर अब सिर्फ 3.30 घंटे में...

एयरो इंडिया में हिस्सा ले रहीं हैं 800 से अधिक कंपनियां
एयरो इंडिया में 80 देशों की कंपनियों हिस्सा ले रही हैं। इस कार्यक्रम में 30 देशों के मंत्री और 65 बड़ी कंपनियों के सीईओ शामिल होंगे। एयरो इंडिया में रक्षा क्षेत्र की 800 से अधिक कंपनियां भाग ले रहीं हैं। इनमें से 100 विदेशी और 700 भारतीय कंपनियां हैं। एयरो इंडिया में एयरबस, बोइंग, डसॉल्ट एविएशन, लॉकहीड मार्टिन, इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्री, ब्रह्मोस एयरोस्पेस, आर्मी एविएशन, एचसी रोबोटिक्स, साब, साफरान, रोल्स रॉयस, लार्सन एंड टुब्रो, भारत फोर्ज लिमिटेड, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल), भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) और बीईएमएल लिमिटेड शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- 500 से ज्यादा नए प्लेन खरीदेगी एयर इंडिया, फ्रांस की इन कंपनियों से हुआ करार; इतने बिलियन डॉलर में हुई डील

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts