नए साल पर दिल्लीवालों को पीएम मोदी का तोहफा, जानें क्या है खास

Published : Jan 02, 2025, 11:55 AM ISTUpdated : Jan 02, 2025, 01:32 PM IST
 rising rajasthan summit 2024 inaugurated by pm narendra modi cm bhajanlal sharma gautam adani

सार

प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिसमें झुग्गीवासियों के लिए नए फ्लैट, विश्व व्यापार केंद्र और CBSE का नया कार्यालय शामिल हैं। गरीब परिवारों को घर की चाबी मिलेगी और शहर का विकास होगा।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दिल्ली के लोगों को कई विकास परियोजनाओं का तोहफा देंगे। वह अशोक विहार के स्वाभिमान अपार्टमेंट में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 1,675 नवनिर्मित फ्लैटों का उद्घाटन करेंगे।

नरेंद्र मोदी नौरोजी नगर में विश्व व्यापार केंद्र और सरोजिनी नगर में जीपीआरए टाइप-II क्वार्टर का उद्घाटन करेंगे। इन दोनों शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं से लोगों को काफी लाभ होगा। प्रधानमंत्री द्वारका में सीबीएसई के एकीकृत कार्यालय परिसर का उद्घाटन करेंगे। वह रोशनपुरा, नजफगढ़ में वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला रखेंगे।

झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों को मिलेगा नया घर

नरेंद्र मोदी सरकार का मिशन सभी नागरिकों को पक्का घर देने की है। इसके तहत दिल्ली के अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट में इन-सीटू स्लम पुनर्वास परियोजना के अंतर्गत झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों के लिए नए फ्लैट बनाए गए हैं। शुक्रवार दोपहर करीब 12:10 नरेंद्र मोदी इन फ्लैटों को देखने आएंगे। वह दोपहर करीब 12:45 बजे दिल्ली में विकास की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

पीएम जे.जे. क्लस्टरों के निवासियों के लिए 1,675 नवनिर्मित फ्लैटों का उद्घाटन करेंगे। वह दिल्ली के अशोक विहार में स्वाभिमान अपार्टमेंट में पात्र लाभार्थियों को चाबियां भी सौंपेंगे। इसके साथ ही 1,675 गरीब परिवारों का अपना घर का सपना साकार होगा। नवनिर्मित फ्लैटों के उद्घाटन से दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की दूसरी इन-सीटू स्लम पुनर्वास परियोजना पूरी होगी। इसका उद्देश्य दिल्ली की झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों को बेहतर आवास मुहैया कराना है। इन फ्लैट में उचित सुख-सुविधाएं दी गई हैं।

प्रत्येक फ्लैट पर सरकार ने खर्च किए 25 लाख रुपए

सरकार द्वारा प्रत्येक फ्लैट के निर्माण पर 25 खर्च रुपए खर्च किए गए हैं। लाभार्थी को कुल राशि का 7% से भी कम भुगतान करना पड़ा है। इसमें 1.42 लाख रुपए का योगदान और पांच साल के रखरखाव के लिए 30,000 रुपए शामिल हैं।

पीएम दो शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। ये नौरोजी नगर में विश्व व्यापार केंद्र (डब्ल्यूटीसी) और सरोजिनी नगर में जनरल पूल आवासीय आवास (जीपीआरए) टाइप-II क्वार्टर हैं। वर्ल्ड ट्रेड सेंटर ने 600 से ज्यादा जीर्ण-शीर्ण क्वार्टरों को अत्याधुनिक वाणिज्यिक टावरों में बदला है। यहां लगभग 34 लाख वर्ग फीट का प्रीमियम वाणिज्यिक स्थान बना है।

सरोजिनी नगर में जीपीआरए टाइप-II क्वार्टर में 28 टावर शामिल बनाए गए हैं। इनमें 2,500 से ज्यादा फ्लैट हैं। ये आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। परियोजना के डिजाइन में वर्षा जल संचयन प्रणाली, सीवेज और जल उपचार संयंत्र और सौर ऊर्जा से चलने वाले अपशिष्ट कॉम्पैक्टर शामिल हैं।

प्रधानमंत्री दिल्ली के द्वारका में CBSE के एकीकृत ऑफिस कॉम्प्लेक्स का भी उद्घाटन करेंगे। इसे तैयार करने में करीब 300 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इसमें ऑफिस, ऑडिटोरियम, एडवांस डेटा सेंटर, व्यापक जल प्रबंधन प्रणाली आदि शामिल हैं। नरेंद्र मोदी दिल्ली विश्वविद्यालय में 600 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली तीन नई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसमें पूर्वी दिल्ली के सूरजमल विहार में पूर्वी परिसर में एक अकादमिक ब्लॉक और द्वारका में पश्चिमी परिसर में एक अकादमिक ब्लॉक शामिल है। इसमें नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज का भवन भी शामिल है, जिसमें शिक्षा के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी।

यह भी पढ़ें- PM मोदी ने की सिंगर दिलजीत से मुलाकात, यादगार बातचीत का वीडियो वायरल

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'
SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, आज बड़ा फैसला