PM नरेंद्र मोदी गुरुवार को करेंगे 'कर्तव्य पथ' का उद्घाटन, इंडिया गेट पर लगी 28 फीट ऊंची नेताजी की प्रतिमा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) गुरुवार को 'कर्तव्य पथ' का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वह नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। प्रतिमा की ऊंचाई 28 फीट है।
 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) गुरुवार शाम सात बजे नई दिल्ली के इंडिया गेट पर 'कर्तव्य पथ' का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वह नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार राजपथ सत्ता का प्रतीक था। लोग इसे सार्वजनिक स्वामित्व और सशक्तिकरण के प्रतीक के रूप में जानें इसके लिए इसका नाम कार्तव्य पथ रखा गया है।

प्रधानमंत्री ने लाल किला से अपने संबोधन में गुलामी की मानसिकता के निशान हटाने की बात कही थी। राजपथ का नाम इसी पहल के तहत बदला गया है। प्रधानमंत्री इस अवसर पर इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे। दरअसल, पिछले कई साल से सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के राजपथ और आसपास के इलाके में लोगों के अधिक आने से यातायात पर दबाव देखा जा रहा था। 

Latest Videos

क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय, पीने के पानी, स्ट्रीट फर्नीचर और पर्याप्त पार्किंग की जगह जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव था। इसके चलते पूरे इलाके का कायाकल्प किया गया। कर्तव्य पथ को बेहद आकर्षक रूप दिया गया है। यह पैदल चलने के लिए लॉन, हरे भरे स्थान और नहरें हैं। इसके साथ ही नए पैदल यात्री अंडरपास, बेहतर पार्किंग स्थान, नए प्रदर्शनी पैनल और रोशनी की अच्छी व्यवस्था की गई है। 

यह भी पढ़ें- राजनाथ सिंह मंगोलिया से लाए मैजेस्टिक हॉर्स,चंगेज खान ने इसी पर बैठकर जीती थी दुनिया, सबसे पावरफुल होता है दूध

28 फीट ऊंची है नेताजी की प्रतिमा
प्रधानमंत्री ने पराक्रम दिवस (23 जनवरी) पर नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण किया था। उसी जगह गुरुवार को वह नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा ग्रेनाइट से बनी है। इसे मूर्तिकार अरुण योगीराज के नेतृत्व में बनाया गया है। 28 फीट ऊंची प्रतिमा को एक ग्रेनाइट पत्थर को तराशकर बनाया गया है। इसका वजन 65 मीट्रिक टन है।

यह भी पढ़ें- पंजाब में घाटे का सौदा, 'वेतन-मान' पर संकट, फोकट की स्कीमों ने बजाई श्रीलंका जैसी खतरे की घंटी

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद