11-12 नवंबर को दक्षिण भारत के 4 राज्यों की यात्रा करेंगे PM, होगा 25,000 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 11 और 12 नवंबर को कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की यात्रा करेंगे। वह 25 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। 
 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 11 और 12 नवंबर को कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की यात्रा करेंगे। इस दौरान वह 25 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम 11 नवंबर को सुबह करीब 9:45 बजे बेंगलुरु में विधानसभा में संत कवि कनक दास और महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

पीएम करीब 10:20 बजे बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस और भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। वह सुबह 11:30 बजे केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे नादप्रभु केम्पेगौड़ा की 108 फीट की कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे। पीएम दोपहर 12:30 बजे बेंगलुरु में एक सार्वजनिक समारोह को संबोधित करेंगे। वह दोपहर करीब साढ़े तीन बजे तमिलनाडु के डिंडीगुल में गांधीग्राम ग्रामीण संस्थान के 36वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।

Latest Videos

12 नवंबर को सुबह करीब 10:30 बजे नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और आधारशिला रखेंगे। दोपहर 3:30 वह तेलंगाना के रामागुंडम में आरएफसीएल संयंत्र का दौरा करेंगे। इसके बाद शाम करीब 4:15 बजे रामागुंडम में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

कर्नाटक में पीएम का कार्यक्रम
पीएम कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 का उद्घाटन करेंगे। इसे करीब 5000 करोड़ रुपए की खर्च से तैयार किया गया है। इससे एयरपोर्ट की क्षमता 2.5 करोड़ यात्री प्रति वर्ष से बढ़कर 5-6 करोड़ यात्री प्रति वर्ष हो जाएगी।

बेंगलुरु के क्रांतिवीर संगोली रायन्ना (KSR) रेलवे स्टेशन पर मोदी चेन्नई-मैसुरु वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। यह देश की पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी और दक्षिण भारत में इस तरह की पहली ट्रेन होगी। इसके बाद वह भारत गौरव काशी यात्रा ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। कर्नाटक भारत गौरव योजना के तहत इस ट्रेन को चलाने वाला पहला राज्य है। प्रधानमंत्री श्री नादप्रभु केम्पेगौड़ा की 108 मीटर लंबी कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इस प्रतिमा को बनाने में 98 टन कांस्य और 120 टन स्टील का इस्तेमाल किया गया है।
 
आंध्र प्रदेश में पीएम का कार्यक्रम 
पीएम आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में 10,500 की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और आधारशिला रखेंगे। वह छह लेन के ग्रीनफील्ड रायपुर-विशाखापत्तनम इकोनॉमिक कोरिडोर के आंध्र प्रदेश सेक्शन की आधारशिला रखेंगे। इसका निर्माण 3750 करोड़ रुपए की लागत से होगा। पीएम विशाखापत्तनम में कॉन्वेंट जंक्शन से शीला नगर जंक्शन तक बनने वाले पोर्ट रोड की आधारशिला भी रखेंगे। वह श्रीकाकुलम-गजपति कॉरिडोर के हिस्से के रूप में 200 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बने NH-326A के पथपट्टनम खंड को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। 

पीएम आंध्र प्रदेश में ओएनजीसी की यू-फील्ड ऑनशोर डीप वाटर ब्लॉक परियोजना राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसे 2900 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। मोदी 450 करोड़ रुपए की लागत से हो रहे विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। वह विशाखापत्तनम फिशिंग हार्बर के आधुनिकीकरण की परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे। 
 
तेलंगाना के रामागुंडम में पीएम का कार्यक्रम
तेलंगाना के रामागुंडम में पीएम 9500 करोड़ रुपए से अधिक की कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। वह रामागुंडम में उर्वरक संयंत्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे। रामागुंडम परियोजना की आधारशिला भी 7 अगस्त 2016 को प्रधानमंत्री द्वारा रखी गई थी। रामागुंडम संयंत्र 12.7 एलएमटी प्रति वर्ष स्वदेशी नीम कोटेड यूरिया उत्पादन उपलब्ध कराएगा। इसके साथ ही पीएम भद्राचलम रोड-सत्तुपल्ली रेल लाइन राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसे 1000 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। 

तमिलनाडु में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम
नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के गांधीग्राम ग्रामीण संस्थान के 36वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे। दीक्षांत समारोह में 2018-19 और 2019-20 बैच के 2300 से अधिक छात्रों को डिग्री मिलेगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute