36 घंटे में 5300 km की यात्रा: MP से लेकर केरल तक 8 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे PM मोदी, देंगे विकास परियोजनाओं की सौगात

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 36 घंटे में 5300km की यात्रा कर 8 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। 24-25 अप्रैल को वह मध्य प्रदेश, केरल, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव जाएंगे।

Vivek Kumar | Published : Apr 22, 2023 7:24 AM IST / Updated: Apr 22 2023, 01:08 PM IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 24-25 अप्रैल को मध्य प्रदेश, केरल, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम 36 घंटे में 5300 किलोमीटर की यात्रा करेंगे और 8 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पीएम मध्य प्रदेश से केरल तक विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।

प्रधानमंत्री 24 अप्रैल की सुबह अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे। वह दिल्ली से करीब 500 किलोमीटर की यात्रा कर मध्य प्रदेश के खजुराहो पहुंचेंगे। खजुराहो एयरपोर्ट से वह रीवा जाएंगे और राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस (National Panchayati Raj Day) पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वह खजुराहो लौटेंगे और करीब 1700 किलोमीटर की दूरी तय कर केरल के कोच्चि पहुंचेंगे। वह युवम कॉन्क्लेव में हिस्सा लेंगे।

Latest Videos

तिरुवनंतपुरम में वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी
25 अप्रैल की सुबह पीएम कोच्चि से तिरुवनंतपुरम जाएंगे। वह वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाएंगे और कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद वह करीब 1570 किलोमीटर की यात्रा कर सूरत होते हुए दादरा और नगर हवेली के सिल्वासा पहुंचेंगे। वहां वह नमो मेडिकल कॉलेज (NAMO medical college) जाएंगे और कई परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।

इसके बाद पीएम देवका सी फ्रंट के उद्घाटन के लिए दमन जाएंगे। यहां से वह करीब 110 किलोमीटर की दूरी तय कर सूरत जाएंगे। सूरत से पीएम 940 किलोमीटर की यात्रा कर दिल्ली लौटेंगे। दो दिन में पीएम करीब 5300 किलोमीटर की यात्रा करेंगे।

पीएम मोदी का कार्यक्रम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Govardhan Puja 2024: कब है गोवर्धन पूजा, क्या है शुभ मुहूर्त
Arvind Kejriwal: 'दिवाली रोशनी का त्योहार, न जलाएं पटाखें' #Shorts
'अनुच्छेद 370 को हमेशा के लिए जमीन में गाड़ दिया गया' सरदार पटेल की जयंती पर क्या बोले PM मोदी
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों के साथ मनाई दिवाली, देखें- Photos
'जैसे को तैसा जवाब देना पड़ेगा' CM Yogi Adityanath ने क्यों बजरंगबली को किया याद