
Karnataka Assembly Election. कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 (Karnataka Assembly Election 2023) के लिए प्रत्याशियों द्वारा प्रचार-प्रसार के लिए नए-नए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। वहीं चुनाव आयोग की टीमें चौकस हैं और ऐसे सामान जब्त किए जा रहे हैं, जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे। ऐसा ही एक मामला कर्नाटक के मुधोला जिले में सामने आया है, जहां प्रत्याशी की फोटो लगी चांदी के दिये सीज किए गए हैं।
लाखों रुपए से ज्यादा है कीमत
कर्नाटक के मुधोला जिले में लाखों रुपए कीमत के चांदी वाले दिये जब्त किए गए हैं। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने भी मौका मुआयना किया है और मामले को समझा है। इन दियों पर बीजेपी उम्मीदवार मुरूगेश निरानी की तस्वीरें लगी हैं। निरानी के कमरों से ऐसे दियों के 10 बॉक्स बरामद किए गए हैं। 693 कामाक्षी दियों का वजन 27,865.65 ग्राम है। जबकि इसकी कीमत लगभग 21,45,672 आंकी गई है। मुडोला स्टेशन के एरिया नें यह बरामदगी की गई है।
इससे पहले भी हुई कार्रवाई
इससे पहले भी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सक्रिय केजीएफ बाबू यानी युसुफ शरीफ के घर पर आईटी विभाग ने रेड डाली थी। इस दौरान वहीं 1150 रुपए के करीब 2000 डिमांड ड्राफ्ट और 5000 साड़ियां जब्त की गई। सूत्रों ने बताया कि सभी डिमांड ड्राफ्ट्स पर उमराह फाउंडेश का नाम छपा है और यह केजीएफ बाबू के नाम पर गिफ्ट की गई। यह रेड केजीएफ बाबू के चिक्कापेट स्थित घर पर डाली गई है थी।
10 तारीख को होगी कर्नाटक में वोटिंग
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए एक फेज में वोटिंग 10 मई को होगी। इसके बाद 13 मई को चुनावी नतीजों का ऐलान किया जाएगा। पार्टियों की बात करें तो बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। जबकि जेडीएस का कहना है कि बिना जेडीएस का सहयोग लिए कर्नाटक में अगली सरकार नहीं बनेगी। 13 मई को आने वाले नतीजों से सब कुछ क्लियर हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023: केजीएफ बाबू के रेजिडेंस पर आईटी रेड, 5 हजार साड़ियां- दो हजार डिमांड ड्राफ्ट जब्त
बता दें कि कर्नाटक में एक चरण में चुनाव हो रहे हैं। 224 सीटों के लिए हो रहे चुनाव के लिए 10 मई को मतदान होगा। वोटों की गिनती 13 मई को होगी और इसी दिन रिजल्ट आएंगे। चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर हो रही है।
यह भी पढ़ें- कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023: नेताओं के चुनावी जंग में जा रही भेड़ों की जान, वोट के लिए दे रहे मीट-चावल का भोज