Modi Surname Remarks: राहुल गांधी ने खाली किया घर, लोकसभा सचिवालय को दी चाबी, ऑफिस के लिए तलाश रहे जगह

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपना घर खाली कर दिया। उन्होंने लोकसभा सचिवालय को चाबी सौंप दी। राहुल अपने ऑफिस के लिए जगह की तलाश कर रहे हैं।

नई दिल्ली। मोदी सरनेम को लेकर दिए गए बयान (Modi Surname Remarks) के चलते संसद की सदस्यता गंवाने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सांसद के रूप में मिला अपना बंगला खाली कर दिया है। शुक्रवार को उन्होंने अपने सभी सामान घर से निकाल लिए। शनिवार को उन्होंने लोकसभा सचिवालय को औपचारिक रूप से चाबी सौंप दी।

आपराधिक मानहानी के मामले में सूरत कोर्ट से दो साल जेल की सजा मिलने के बाद राहुल गांधी को 12 तुगलक लेन बंगला खाली करने का आदेश मिला था। राहुल गांधी 14 अप्रैल को अपना ऑफिस और कुछ निजी सामान अपनी मां सोनिया गांधी के आधिकारिक आवास ले गए थे।

Latest Videos

दो दशक से 12 तुगलक लेन वाले बंगले में रह रहे थे राहुल गांधी
राहुल गांधी ने शुक्रवार शाम को 12 तुगलक लेन स्थिति सरकारी बंगला पूरी तरह खाली कर दिया। उनके सामान लेकर एक ट्रक को बंगले से निकलता देखा गया। वह करीब दो दशक से इस बंगले में रह रहे थे। 10 अप्रैल से वह अपनी मां सोनिया गांधी के घर में रह रहे हैं।

23 मार्च को सूरत कोर्ट ने दी थी सजा
गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरनेम को लेकर विवादित बयान दिया था। इसके चलते भाजपा विधायक पूर्णश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानी का केस दर्ज कराया था। इसी मामले में 23 मार्च को सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को दो साल जेल की सजा सुनाई है। इसके बाद उन्हें संसद की सदस्यता से अयोग्य करार दिया गया था। संसद से अयोग्यता के बाद लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक घर खाली करने का नोटिस भेजा था।

ऑफिस के लिए जगह तलाश कर रहे हैं राहुल गांधी
सूरत लोअर कोर्ट के आदेश के खिलाफ राहुल गांधी ने सेशन कोर्ट में अपील की थी, लेकिन राहत नहीं मिली है। कांग्रेस ने कहा है कि वह अगले सप्ताह हाईकोर्ट में अपील करेगी। सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी अपने ऑफिस के लिए जगह की तलाश कर रहे हैं। कुछ साल पहले प्रियंका गांधी वाड्रा को भी एसपीजी सुरक्षा कवर हटाए जाने के बाद लोधी एस्टेट बंगला खाली करने के लिए कहा गया था। राहुल गांधी पहली बार 2004 में उत्तर प्रदेश के अमेठी से सांसद चुने गए थे। 2019 में वह केरल के वायनाड से चुनाव लड़े और जीत दर्ज की।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result