19 जनवरी को महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु जाएंगे पीएम मोदी, देंगे विकास परियोजनाओं की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 जनवरी को महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु की यात्रा करेंगे। इस दौरान वह हजारों करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।

 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 जनवरी को महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु की यात्रा करेंगे। इस दौरान वह हजारों करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बताया है कि पीएम सुबह करीब 10:45 बजे महाराष्ट्र के सोलापुर जाएंगे। वह यहां कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। वह एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान 8 AMRUT (कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन) परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसपर लगभग 2,000 करोड़ रुपए खर्च होंगे। प्रधानमंत्री पीएमएवाई-शहरी के तहत बनाए गए 90,000 से अधिक घरों को लाभार्थियों को देंगे।

Latest Videos

बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंट टेक्नोलॉजी सेंटर का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
इसके बाद पीएम दोपहर करीब 2:45 बजे कर्नाटक के बेंगलुरु पहुंचेंगे। वह बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंट टेक्नोलॉजी सेंटर का उद्घाटन करेंगे। अमेरिका के बाहर बोइंग का यह सबसे बड़ा परिसर है। 43 एकड़ में फैले इस परिसर को बनाने में 1,600 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है। इसके साथ ही पीएम बोइंग सुकन्या प्रोग्राम का शुभारंग भी करेंगे।

इसके बाद शाम करीब 6 बजे पीएम तमिलनाडु के चेन्नई पहुंचेंगे। वह खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 (Khelo India Youth Games 2023) के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी