'आपकी कार जितने बड़े घर में रहती थी मेरी मां', क्यों ओबामा से मोदी ने की ये बात?

Published : Sep 21, 2024, 01:08 PM ISTUpdated : Sep 21, 2024, 01:23 PM IST
Narendra Modi Barack Obama

सार

पूर्व विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2014 की अमेरिका यात्रा के दौरान हुई एक दिलचस्प बातचीत का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कैसे मोदी और बराक ओबामा के बीच कार में हुई बातचीत ने दोनों नेताओं के बीच संबंधों को गहरा किया।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की यात्रा पर निकले हैं। यूएस के राष्ट्रपति से उनके करीबी संबंध रहे हैं। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ नरेंद्र मोदी के संबंध दोस्तों जैसे थे। 2014 में नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा खूब चर्चा में रही थी।

भारत के पूर्व विदेश सचिव और अमेरिका में वर्तमान भारतीय राजदूत विनय क्वात्रा ने नरेंद्र मोदी की 2014 की अमेरिका यात्रा के एक यादगार पल को शेयर किया है। उन्होंने बताया है कि नरेंद्र मोदी और बराक ओबामा के बीच किस तरह की बात हुई।

 

 

बराक ओबामा की कार में सवार हुए थे नरेंद्र मोदी

विनय क्वात्रा ने कहा, "औपचारिक बैठक खत्म होने के बाद नरेंद्र मोदी और बराक ओबामा मार्टिन लूथर किंग जूनियर मेमोरियल देखने के लिए रवाना हुए। दूरी करीब 2 किलोमीटर थी। वहां जाने में 10-12 मिनट लगे। नरेंद्र मोदी ओबामा की कार में सवार हुए थे। मैं अनुवादक के रूप में कार में मौजूद था। राष्ट्रपति ओबामा ने प्रधानमंत्री से उनके परिवार और माता-पिता के बारे में बात की। पूछा कि आपकी माता जी कहां रहती हैं। नरेंद्र मोदी ने हंसते हुए जवाब दिया, मैं जो आपको कहूंगा आप शायद उसपर विश्वास नहीं करेंगे। लेकिन ये सत्य है कि जितनी बड़ी आपकी ये कार है मेरी माता जी इतने ही बड़े घर में रहती थीं।"

नरेंद्र मोदी की बात सुन हैरान रह गए थे बराक ओबामा

विनय क्वात्रा ने बताया कि नरेंद्र मोदी की इस बात से अमेरिकी राष्ट्रपति हैरान रह गए थे। वह कार में वे बैठे थे वह स्ट्रेच लिमोसिन थी। यह अन्य कारों के मुकाबले बड़ी होती है। यह बातचीत दोनों नेताओं के बीच गहरे संबंध का बिंदु बन गई। दोनों ही अपने-अपने देशों में मामूली शुरुआत से सर्वोच्च पदों तक पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें- मोदी का अमेरिका दौरा: क्वाड से UNGA तक, जानें क्या है PM का खास एजेंडा?

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला