सार
वर्ल्ड डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अमेरिका की तीन दिन की यात्रा पर रवाना हुए हैं। यात्रा के दौरान वह क्वाड के शिखर सम्मेलन (Quad Leaders Summit) में भाग लेंगे। वह संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में ‘भविष्य के शिखर सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे।
अमेरिका की यात्रा के लिए क्या है पीएम मोदी का 4 खास एजेंडा?
क्वाड शिखर सम्मेलन- नरेंद्र मोदी क्वाड शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। इस बैठक में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंटनी अल्बानीज और जापान के पीएम फुमियो किशिदा भी होंगे। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान और भारत क्वाड के सदस्य हैं। यह संगठन हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए काम करता है।
जो बाइडेन के साथ बैठक- नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी। इस संबंध में पीएम मोदी ने कहा कि बैठक से हमारे लोगों और वैश्विक भलाई के लिए भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने में मदद मिलेगी।
व्यापार जगत के नेताओं से मुलाकात- नरेंद्र मोदी अमेरिका में भारतीय प्रवासियों से मिलेंगे। वह अमेरिकी व्यापार जगत के नेताओं से भी मिलेंगे।
संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन- नरेंद्र मोदी UNGA के ‘भविष्य के शिखर सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे। इसके संबंध में पीएम ने कहा, "यह वैश्विक समुदाय के लिए मानवता की बेहतरी के लिए आगे की राह तैयार करने का एक अवसर है। मैं मानवता के छठे हिस्से (भारत) के विचारों को साझा करूंगा।"
अमेरिका में इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे नरेंद्र मोदी
दिन 1 : सितंबर 21
- - नरेंद्र मोदी डेलावेयर के विलमिंग्टन पहुंचेंगे।
- - चौथे क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।
- - अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।
- - राष्ट्रपति बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक में अमेरिका के साथ दो समझौतों (इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क (आईपीईएफ) और भारत-अमेरिका ड्रग फ्रेमवर्क) पर साइन हो सकता है।
दिन 2 : सितंबर 22
- - नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क जाएंगे।
- - बड़ी अमेरिकी कंपनियों के सीईओ के साथ बातचीत करेंगे।
- - एआई, क्वांटम कंप्यूटिंग, सेमीकंडक्टर और बायो टेक्नोलॉजी जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने पर बात करेंगे।
- - प्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे।
दिन 3: 23 सितंबर
- - नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा में भविष्य के शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
- - सम्मेलन के दौरान आपसी हितों पर चर्चा के लिए विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।
- - भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों में शामिल विचारकों और हितधारकों के साथ बातचीत करेंगे।
- - अमेरिका से भारत के लिए प्रस्थान करेंगे।
यह भी पढ़ें- क्या है क्वाड, क्यों चीन को फूटी आंख नहीं सुहाता भारत समेत 4 देशों का यह मंच?