सार

लीक हुए दस्तावेजों में दावा किया गया है कि लेबनान में हुए पेजर ब्लास्ट में हिजबुल्लाह के सैकड़ों लड़ाके मारे गए हैं। संगठन ने इन हमलों के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है और बदला लेने की कसम खाई है। इजरायल ने अभी तक इस घटना पर कोई बयान नहीं दिया है।

Lebanon Pager blast: पेजर ब्लास्ट में बड़े पैमाने पर हिजबुल्लाह के लड़ाके मारे गए हैं। बम और हमलों से कहीं अधिक हिजबुल्लाह को पेजर ब्लास्ट से नुकसान उठाना पड़ा है। संगठन के मिलिस्ट्री इंटेलीजेंस ने अपने गोपनीय दस्तावेज में यह खुलासा किया है कि लेबनान में हुए पेजर और वॉकी-टॉकी ब्लास्ट में उसके कम से कम 879 मेंबर्स मारे गए हैं। लेबनान में हिजबुल्लाह एक शक्तिशाली सैन्य और राजनीतिक ताकत है। मिलिट्री इंटेलीजेंस के गोपनीय डॉक्यूमेंट्स लीक होने से हड़कंप मचा है। उधर, पेजर ब्लास्ट के विनाश से अभी संगठन उबरने की कोशिश में था कि इजरायली फाइटर जेट्स ने साउथ लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों ताबड़तोड़ हमले कर उसके सैकड़ों रॉकेट लांचर बैरल तबाह कर दिए।

क्या है हिजबुल्लाह के मिलिट्री इंटेलीजेंसी की रिपोर्ट?

हिजबुल्लाह के मिलिट्री इंटेलीजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, लेबनान में पेजर और वॉकी-टॉकी सीरियल ब्लास्ट में 879 हिजबुल्लाह सदस्यों की मौत हुई है। इन मृतकों में 131 ईरानी और 79 यमन के लोग शामिल हैं। मरने वालों में हिजबुल्लाह के 291 सीनियर कमांडर्स शामिल हैं। यही नहीं इन ब्लास्ट्स में हिजबुल्लाह सैनिकों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है। पेजर ब्लास्ट में हिजबुल्लाह के कम से कम 509 मेंबर्स अंधे हो गए हैं। इनमें से 491 के भविष्य में ठीक होने की कोई संभावना नहीं है।

दो हजार के आसपास हिजबुल्लाह सदस्य के नाजुक अंग चोटिल

इन विस्फोटों में हिजबुल्लाह के 1735 मेंबर्स के प्रजनन अंगों को गंभीर चोट पहुंची हैं। 906 के प्रजनन अंग पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं। 691 स्थायी रूप से काम करने की स्थिति में नहीं हैं।

 

 

हिजबुल्लाह ने इजरायल से बदला लेने की खाई कसम

दरअसल, हिजबुल्लाह ने पेजर ब्लास्ट के बाद केवल 12 मौतेंऔर 3000 के आसपास घायलों की संख्या की पुष्टि की थी लेकिन असली आंकड़ा काफी विनाशकारी स्थिति वाला लग रहा। इन हमलों के पीछे संगठन ने इजरायल का हाथ होने का दावा किया है। हिज़्बुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह ने इज़राइल द्वारा किए गए हमले को वार बताया गया है और उन्होंने प्रतिशोध की कसम खाई है। नसरल्लाह ने कहा: इजरायल को कड़ी सजा मिलेगी। हालांकि, इजरायल ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने यह संकेत दिया है कि ब्लास्ट में इजरायल की संलिप्तता रही है।

यह भी पढ़ें:

हिजबुल्लाह पर आफत बन बरसा इजराइल, हवाई हमले में 1000 रॉकेट लॉन्चर बैरल किए तबाह