World approval Rating: नरेंद्र मोदी बनें विश्व के no. 1 लोकप्रिय नेता, जानें लिस्ट में कहां है बिडेन सुनक जैसे नेता

Published : Jun 11, 2023, 07:38 PM ISTUpdated : Jun 11, 2023, 09:25 PM IST
Narendra Modi

सार

मार्निंग कंसल्ट नामक संस्था के सर्वे में आंकड़े सामने आए हैं। वह लगातार टॉप पोजिशन पर बने हुए हैं। 

PM Narendra Modi top the list of World Approval Rating: दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दबदबा कायम है। भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ल्ड अप्रूवल रेटिंग में सबसे अधिक 77 प्रतिशत के साथ टॉप पर अपनी जगह बनाई है। मार्निंग कंसल्ट नामक संस्था के सर्वे में आंकड़े सामने आए हैं। वह लगातार टॉप पोजिशन पर बने हुए हैं।

77% रेटिंग के साथ टॉप पर पीएम मोदी

मार्निंग कंसल्ट के एक सर्वेक्षण के अनुसार, पीएम मोदी ने 77 प्रतिशत की अनुमोदन रेटिंग के साथ दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं की सूची में फिर से पहला स्थान हासिल किया है।

मॉर्निंग कंसल्ट अगस्त 2019 से ग्लोबल लीडरशिप अप्रूवल प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। वह तबसे लगातार अप्रूवल रेटिंग को कलेक्ट कर रहा है। सर्वे के अनुसार 2019 से लगातार वह अपनी जगह बनाए हुए हैं। पीएम मोदी ने 71% से अधिक की अप्रूवल रेटिंग लगातार बनाए रखी है। 2022 से प्रधानमंत्री मोदी की अप्रूवल रेटिंग 75% से ज्यादा रही है।

 

 

इन नेताओं को छोड़ा है पीछे...

पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अल्बनीज, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को पीछे छोड़ दिया है। सर्वेक्षण में संस्थान ने 22 ग्लोबल लीडर्स के डेटा एकत्र किए और सर्वे किया। 22 मुख्य देशों के केवल चार विश्व नेताओं को 50% से अधिक की डोमेस्टिक स्वीकृति रेटिंग प्राप्त है। सबसे हालिया अनुमोदन रेटिंग 30 मई और 6 जून, 2023 के बीच एकत्र की गई जानकारी पर आधारित हैं।

इन 22 देशों के नेताओं पर किया गया है सर्वे

मार्निंग कंसल्ट ने ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, ब्राजील, कनाडा, चेक गणराज्य, फ्रांस, जर्मनी, भारत, आयरलैंड, इटली, जापान, मैक्सिको, नीदरलैंड, नॉर्वे, पोलैंड, दक्षिण कोरिया, स्पेन, स्वीडन, स्विट्जरलैंड, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका में राजनीतिक हस्तियों के साथ-साथ राष्ट्रीय रुझानों पर सर्वे किया है। मॉर्निंग कंसल्ट के अनुसार रेटिंग, प्रत्येक दिन किए गए 20,000 से अधिक वैश्विक ऑनलाइन इंटरव्यूज पर आधारित हैं। किसी विशेष देश में सभी वयस्कों के सात-दिवसीय मूविंग एवरेज के आधार पर, वैश्विक नेता और देश के ट्राजेक्टरी डेटा में 1-4 प्रतिशत की त्रुटि सीमा होती है।

यह भी पढ़ें:

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बोले-कांग्रेस को ‘लूट और झूठ’ में महारत तो केजरीवाल इसके महारथी

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

पुतिन बोले- मोदी प्रेशर में आने वाले नेता नहीं, भारत को बताया दुनिया की उभरती ताकत
पुतिन के स्वागत में सजा पीएम हाउस, रूसी राष्ट्रपति संग मोदी की खास PHOTOS