PM मोदी ने दिए सोशल मीडिया छोड़ने के संकेत, कहा- आगे की जानकारी बाद में दूंगा

Published : Mar 02, 2020, 09:29 PM ISTUpdated : Mar 02, 2020, 11:43 PM IST
PM मोदी ने दिए सोशल मीडिया छोड़ने के संकेत, कहा- आगे की जानकारी बाद में दूंगा

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीटर हैंडल से एक ट्विट किया है। जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि मोदी जल्द ही सोशल मीडिया से दूर हो जाएंगे.


नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीटर हैंडल से एक ट्विट किया है। जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि मोदी जल्द ही सोशल मीडिया से दूर हो जाएंगे। उन्होंने अपने ट्विट में कहा कि 'इस रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब को छोड़ने की सोच रहा हूं। आप सभी को आगे की जानकारी दूंगा' मोदी के इस ट्वीट के कुछ ही मिनट के भीतर सोशल मीडिया पर ‘नो सर’ हैशटैग ट्रेंड करने लगे और लोग उनसे सोशल मीडिया नहीं छोड़ने की अपील करते नजर आए।

मोदी को सोशल मीडिया के प्रबंधन में माहिर माना जाता है

कहा जाता है कि मोदी सोशल मीडिया प्रबंधन के मामले में माहिर हैं। वहीं जब ट्रंप भारत यात्रा पर आ रहे थे तब उन्होंने भी एक बयान में कहा था कि वे फेसबुक पर पहले नंबर पर हैं वहीं दूसरे नंबर पर भारत के प्रधानमंत्री। ऐसे में जब PM ने सोशल मीडिया से दूर होने की बात कर रहे हैं तो कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि मोदी सोशल मीडिया से दूर जाने की बात क्यों कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी का यह ट्वीट हैरान करनेवाला है, क्योंकि फेसबुक और ट्विटर पर उनके काफी फॉलोअर्स हैं। ट्वीटर पर पीएम मोदी के 5.33 करोड़ फॉलोअर्स हैं जबकि फेसबुक पर 4.47 करोड़ फॉलोअर्स हैं। 

मोदी के ट्विट पर राहुल गांधी ने कसा तंज

कहा- नफरत छोड़िए, सोशल मीडिया नहीं

कांग्रेस ने इस मामले पर क्या कहा?

कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया से अलग होने का संकेत देने पर कटाक्ष करते हुए सोमवार को कहा कि वह उन ट्रोल्स को ऐसा करने की सलाह दें जो उनके नाम पर लोगों को अपशब्द कहते और धमकी देते हैं।

प्रधानमंत्री के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'सम्मानीय प्रधानमंत्री जी, आपसे आग्रह है कि आप उन ट्रोल्स की फौज को यह सलाह दीजिये जो आपके नाम पर लोगों को हर सेकेंड अपशब्द कहते हैं और धमकी देते हैं।' 

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली