आपकी हेयरस्टाइल नहीं, बल्कि...मोदी ने धोनी को लिखी 2 पन्नों की चिट्ठी, बताया उनसे क्या क्या सीखना चाहिए

Published : Aug 20, 2020, 03:14 PM ISTUpdated : Aug 20, 2020, 03:28 PM IST
आपकी हेयरस्टाइल नहीं, बल्कि...मोदी ने धोनी को लिखी 2 पन्नों की चिट्ठी, बताया उनसे क्या क्या सीखना चाहिए

सार

भारत को दो-दो वर्ल्ड कप दिलाने वाले इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी उपलब्धियों की तारीफ की थी। क्रिकेटर के नाम एक इमोशनल चिट्ठी लिखी थी।

नई दिल्ली. भारत को दो-दो वर्ल्ड कप दिलाने वाले इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी उपलब्धियों की तारीफ की थी। क्रिकेटर के नाम एक इमोशनल चिट्ठी लिखी थी। इसमें उन्होंने उनके काम के साथ-साथ सेना के रोल को भी सराहा था। 

धोनी ने दिया जवाब 

अब महेंद्र सिंह धोनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टि्वटर पर इसके लिए धन्यवाद कहा है। धोनी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'एक कलाकार, सैनिक और खिलाड़ी को प्रशंसा की कामना होती है। वे चाहते हैं कि उनकी मेहनत और बलिदान को सभी पहचानें, शुक्रिया PM नरेंद्र मोदी, आपकी ओर से मिली शुभकामनाओं के लिए।'

इससे पहले मोदी ने धोनी की तारीफ में लिखा था कि 'आपमें नए भारत की आत्मा झलकती है, जहां युवाओं की नियति उनका परिवार का नाम तय नहीं करता है, बल्कि वे अपना खुद का मुकाम और नाम हासिल करते हैं।'

बता दें कि धोनी ने 2004 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद 350 वनडे, 90 टेस्ट और 98 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला है। धोनी की कप्तानी में ही भारत ने 2007 में पहला टी-20 विश्व कप जीता था। इसके बाद 2011 में 50 ओवर विश्व कप और 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी। भारत ने साथ ही 2010 और 2016 का एशिया कप भी धोनी की कप्तानी में जीता था।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video