
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में कोर्ट ने मामले की जांच को सीबीआई के हाथ में सौंप दी है। इसके साथ ही सीबाआई मुख्यालय में सीबीआई एसआईटी की बैठक गुरुवार को हुई। इस बीच अब सीबीआई डीआईजी सुवेज हक को सीबीआई और मुंबई पुलिस के बीच नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है, जो कि सीबीआई और मुंबई पुलिस के बीच पुल का या कहें कम्युनिकेशन का काम करेंगे।
जांच का एक हिस्सा हो गया है पूरा
वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि जांच का एक हिस्सा लगभग पूरा हो गया है। सीबीआई की ओर से कई लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। इनमें सुशांत के फाइनेंस से जुड़े स्टेटमेंट भी शामिल हैं। इसके अलावा सीबीआई ने कथित रूप से मुख्य आरोपी कही जाने वाली रिया चक्रवर्ती के खिलाफ आरोपों के संबंध में भी बयान दर्ज किए हैं।
इसके अलावा सीबीआई एसआईटी की मदद के लिए फॉरेंसिक विज्ञान विशेषज्ञों और विश्लेषकों की एक टीम बनाई गई है। साथ ही सीबीआई ने केस के संबंध में मुंबई पुलिस के साथ औपचारिक संपर्क भी स्थापित किए हैं।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सुशांत केस की जांच पूरे तरीके से सीबीआई कर रही है। वहीं, सीबीआई की एक अहम बैठक हुई है। इसमें सुशांत केस को आगे कैसे बढ़ाया जाए, इस पर रणनीति को लेकर चर्चा की गई है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.