जीमेल, ड्राइव और यूट्यूब नहीं चल रहा तो मत हों परेशान, सिर्फ आप की नहीं, दुनियाभर में सर्विसेस हैं डाउन

Published : Aug 20, 2020, 12:41 PM ISTUpdated : Aug 20, 2020, 01:45 PM IST
जीमेल, ड्राइव और यूट्यूब नहीं चल रहा तो मत हों परेशान, सिर्फ आप की नहीं, दुनियाभर में सर्विसेस हैं डाउन

सार

दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में शामिल गूगल की कई सर्विस डाउन हो गई हैं। कंपनी की जीमेल और गूगल ड्राइव सर्विस दुनियाभर में डाउन हैं। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इसकी शिकायत दर्ज कर अपनी परेशानी बताई। 

नई दिल्ली. दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में शामिल गूगल की कई सर्विस डाउन हो गई हैं। कंपनी की जीमेल और गूगल ड्राइव सर्विस दुनियाभर में डाउन हैं। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इसकी शिकायत दर्ज कर अपनी परेशानी बताई। 

फाइल अटैचमेंट में आ रही दिक्कत
सबसे ज्यादा फाइल अटैचमेंट में दिक्कत आ रही है। कंपनी ने भी इस बात की पुष्टि की है। कई शिकायत में कहा गया कि 19 अगस्त से ही जीमेल पर फाइल अटैच नहीं हो रही। यह बार-बार जंप कर रही है और फिर से अटैच होने लगती है। यह समस्या आज भी बनी हुई है।

यूट्यूब में भी आ रही है दिक्कत
जीमेल और गूगल ड्राइव सर्विस के साथ यूट्यूब पर भी वीडियो अपलोड करने में दिक्कत आ रही है। यह समस्या डेस्कटॉप के साथ ऐप्स पर भी आ रही हैं। शिकायतें मिलने के बाद गूगल ने इसे ठीक करने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। 

20 अगस्त की 9 बजे से शुरू हुई दिक्कत
इंटरनेट पर नजर रखने वाली डाउनडिटेक्टर वेबसाइट के मुताबिक, सबसे पहले जीमेल पर दिक्कत 20 अगस्त को सुबह 9 बजे आई। इसमें सबसे ज्यादा 62% दिक्कत फाइल अटैचमैंट की आई। इसके बाद लॉगइन की और मैसेज रिसीव करने की भी दिक्कत आई। 

- हालांकि यूट्यूब पर 19 अगस्त से ही दिक्कत आनी शुरू हो गई थी। यूट्यूब पर अपलोडिंग के अलावा वीडियो प्ले करने और वेबसाइट न खुलने की भी दिक्कत आने लगी थी।

PREV

Recommended Stories

सिडनी आतंकी हमला: कौन है साजिद अकरम जिसके पास मिला भारतीय पासपोर्ट, किस शहर से ताल्लुक?
दिल्ली: बिना PUC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गंभीर AQI से निपटने सरकार का बड़ा फैसला