देश में 24 घंटे में 977 मौत, अच्छी बात ये कि दिल्ली में 29% लोगों में कोरोना से लड़ने वाली एंटीबॉडी डेवलप

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 69,652 मामले सामने आए और 977 मौतें हुईं। अब COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 28,36,926 है जिसमें 6,86,395 सक्रिय मामले और 20,96,665 मरीज ठीक हो चुके हैं। हालांकि कोरोना से 53,866 मौतें भी हुई हैं। 19 अगस्त तक कोरोना वायरस के लिए कुल 3,26,61,252 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 9,18,470 सैंपल की टेस्टिंग कल की गई।

नई दिल्ली. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 69,652 मामले सामने आए और 977 मौतें हुईं। अब COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 28,36,926 है जिसमें 6,86,395 सक्रिय मामले और 20,96,665 मरीज ठीक हो चुके हैं। हालांकि कोरोना से 53,866 मौतें भी हुई हैं। 19 अगस्त तक कोरोना वायरस के लिए कुल 3,26,61,252 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 9,18,470 सैंपल की टेस्टिंग कल की गई। 

"29.1 प्रतिशत लोगों में एंटीबॉडी"
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, इस बार सेरोलॉजिकल सर्वे में 29.1 प्रतिशत लोगों में एंटीबॉडी मिली हैं। इसमें 15,000 लोगों के सैंपल लिए गए थे। 28.3% पुरुषों और 32.2% महिलाओं में एंटीबॉडी मिले हैं। अच्छी बात ये है कि 29% लोग ठीक हो चुके हैं लेकिन क्योंकि अभी भी हर्ड इम्यूनिटी के लेवल तक नहीं पहुंचे हैं इसलिए जो लोग बचे हैं उनको संक्रमण का डर है। 

Latest Videos

राजस्थान में कोरोना की स्थिति
राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राजस्थान में आज कोरोना वायरस के 690 नए मामले सामने आने के बाद अब राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 65,979 है। कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 14,671 है और 50,393 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं। 

हरियाणा में कोरोना की स्थिति
हरियाणा में आज 994 नए COVID19 मामले सामने आए। इसके अलावा 758 रिकवरी और 10 मौतें दर्ज की गई। 7,307 सक्रिय मामलों, 42,056 रिकवरी और 567 मौतों सहित कुल मामलों की संख्या 49,930 हो गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha