भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता राजीव गांधी की आज यानी की 20 अगस्त को 75वीं जयंती है। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने पिता को श्रद्धांजलि दी है। राहुल ने अपने पिता को दूर दृष्टि से परिपूर्ण बताते हुए उन्हें अपने वक्त से बहुत आगे का बताया है।
नई दिल्ली. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता राजीव गांधी की आज यानी की 20 अगस्त को 75वीं जयंती है। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने पिता को श्रद्धांजलि दी है। राहुल ने अपने पिता को दूर दृष्टि से परिपूर्ण बताते हुए उन्हें अपने वक्त से बहुत आगे का बताया है। राहुल ने अपने पिता की तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा, 'राजीव गांधी एक गजब के दृष्टा और अपने वक्त से बहुत आगे के व्यक्ति थे। लेकिन, इन सबसे परे वो एक उदार और प्रेम से ओत-प्रोत इंसान थे।'
राजीव गांधी का बेटा होने पर गौरवान्वित करते हैं राहुल
राहुल ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, 'मैं उन्हें अपने पिता के रूप में पाकर खुद को बहुत भाग्यशाली और गौरवान्वित महसूस करता हूं। हम उन्हें आज और हर दिन याद करते हैं।'
पीएम मोदी ने भी दी श्रद्धांजलि
पीएम मोदी ने राजीव गांधी की बर्थ एनीवर्सरी पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी की बर्थ एनीवर्सरी पर उन्हें श्रद्धांजलि।'
पेशे से पायलट थे राजीव गांधी
राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त, 1944 को हुआ था। वो पेशे से पायलट थे। उनकी मां इंदिरा गांधी की सिख कट्टरपंथियों ने हत्या कर दी तो अचानक राजीव को राजनीति का रुख करना पड़ा। वो देश के 9वें प्रधानमंत्री बनें। साल 1991 में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान तमिल चरमपंथियों ने उन्हें बम से उड़ा दिया।