पीएम नरेंद्र मोदी दो दिन की यात्रा पर UAE के लिए रवाना हो गए हैं। वह यूएई के शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ बातचीत करेंगे। इसके साथ ही BAPS मंदिर का उद्घाटन भी करेंगे।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मंगलवार को दो दिन की यात्रा पर UAE (United Arab Emirates) के लिए रवाना हो गए हैं। इस दौरान यूएई के शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ उनकी द्विपक्षीय बैठक होगी।
बैठक के दौरान दोनों नेता रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के साथ ही क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी बात करेंगे। पिछले आठ महीने में नरेंद्र मोदी और UAE के राष्ट्रपति के बीच पांचवीं मुलाकात होगी। विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने बताया कि पीएम मोदी UAE के उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री से भी मिलेंगे। वह दुबई में आयोजित होने वाले World Government Summit 2024 में शामिल होंगे।
UAE और कतर की अपनी यात्रा को लेकर पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, "अगले दो दिनों में मैं विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए संयुक्त अरब अमीरात और कतर का दौरा करूंगा। इससे इन देशों के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंध और गहरे होंगे। पद संभालने के बाद से UAE की मेरी सातवीं यात्रा होगी। इससे पता चलता है कि हम मजबूत भारत-यूएई मित्रता को कितनी प्राथमिकता देते हैं। मैं अपने भाई मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मिलने के लिए उत्सुक हूं। मुझे संयुक्त अरब अमीरात में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करने का सम्मान मिलेगा। मैं अबू धाबी में एक सामुदायिक कार्यक्रम में भारतीय समुदाय को भी संबोधित करूंगा।"
अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे पीएम
नरेंद्र मोदी अबू धाबी में बने पहले हिंदू मंदिर 'बोचासनवासी अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था' (बीएपीएस) मंदिर का उद्घाटन करेंगे। वह अबू धाबी के जायद स्पोर्ट्स सिटी में एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे।
2015 के बाद 7वीं बार UAE जा रहे हैं नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी 2015 के बाद 7वीं बार UAE जा रहे हैं। पिछले 8 महीने में UAE की यह उनकी तीसरी यात्रा है। भारत और यूएई के बीच मजबूत राजनीतिक, सांस्कृतिक और आर्थिक संबंध हैं। अगस्त 2015 में नरेंद्र मोदी की UAE यात्रा के बाद दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाया गया है।
UAE के बाद कतर जाएंगे पीएम मोदी
UAE की यात्रा पूरी करने के बाद पीएम मोदी बुधवार दोपहर को कतर के दोहा जाएंगे। वह कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। पीएम मोदी की यात्रा से पहले कतर ने आठ भारतीय पूर्व नौसेना अधिकारियों को रिहा किया है।
नौसेना के इन पू्र्व अधिकारियों को कतर की सरकार ने जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने इन्हें मौत की सजा सुनाई थी। भारत सरकार द्वारा इस मामले में कतर के शेख के साथ बातचीत की गई थी। पहले कतर के एक कोर्ट ने नौसेना के पूर्व अधिकारियों को मिली मौत की सजा को जेल की सजा में बदला। इसके बाद उन्हें कदर द्वारा रिहा करने का फैसला किया गया।