पीएम मोदी 12 अक्टूबर को उत्तराखंड दौरे पर करेंगे विभिन्न समुदायों के साथ संवाद, हजारों करोड़ की प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण शिलान्यास

Published : Oct 10, 2023, 11:05 PM IST
pm modi

सार

पहाड़ी राज्य के दौरे पर जा रहे पीएम नरेंद्र मोदी साढ़े चार हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे। 

PM Modi Uttarakhand Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड की यात्रा पर रहेंगे। वह यहां मंदिरों में पूजन-अर्चन के साथ विभिन्न समुदायों से संवाद करेंगे। पहाड़ी राज्य के दौरे पर जा रहे पीएम नरेंद्र मोदी साढ़े चार हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे।

क्या है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड विजिट?

प्रधानमंत्री सुबह करीब साढ़े आठ बजे पिथौरागढ़ जिले के जोलिंगकोंग पहुंचेंगे। यहां वह पार्वती कुंड में पूजा और दर्शन करेंगे। प्रधानमंत्री इस स्थान पर पवित्र आदि-कैलाश से आशीर्वाद की कामना भी करेंगे। यह क्षेत्र अपने आध्यात्मिक महत्व और प्राकृतिक सुंदरता के लिए विख्यात है। इसके बाद प्रधानमंत्री सुबह करीब साढ़े नौ बजे पिथौरागढ़ जिले के गुंजी गांव पहुंचेंगे। गुंजी गांव में वह गांववालों से बातचीत करेंगे। यहां वह स्थानीय कला और उत्पादों पर आधारित एक प्रदर्शनी भी देखेंगे। वे सेना, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कर्मियों के साथ बातचीत भी करेंगे।

दोपहर में पहुंचेंगे अल्मोड़ा के जागेश्वर

पिथौरागढ़ के बाद प्रधानमंत्री दोपहर में अल्मोड़ा पहुंचेगे। प्रधानमंत्री दोपहर करीब 12 बजे अल्मोड़ा के जागेश्वर में जागेश्वर धाम में पूजा और दर्शन करेंगे। लगभग 6200 फीट की ऊंचाई पर स्थित जागेश्वर धाम में लगभग 224 पत्थर के मंदिर हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री दोपहर करीब 2:30 बजे पिथौरागढ़ पहुंचेंगे। यहां वह ग्रामीण विकास, सड़क, बिजली, सिंचाई, पेयजल, बागवानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों से जुड़ी लगभग 4200 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

इन परियोजनाओं का प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन और लोकार्पण

प्रधानमंत्री कई दर्जन परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। पीएमजीएसवाई के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित 76 ग्रामीण सड़कें और 25 पुल; 9 जिलों में बीडीओ कार्यालयों के 15 भवन; केंद्रीय सड़क निधि के तहत निर्मित तीन सड़कों, अर्थात कौसानी बागेश्वर सड़क, धारी-दौबा-गिरिछीना सड़क और नगला-किच्छा सड़क, का उन्नयन; राष्ट्रीय राजमार्गों, अर्थात् अल्मोड़ा पेटशाल - पनुवानौला - दन्या (एनएच 309बी) और टनकपुर - चल्थी (एनएच 125) पर दो सड़कों का उन्नयन; पेयजल से संबंधित तीन परियोजनाएं, यानि 38 पंपिंग पेयजल योजनाएं, 419 गुरुत्वाकर्षण आधारित जल आपूर्ति योजनाएं और तीन ट्यूबवेल आधारित जल आपूर्ति योजनाएं; पिथोरागढ़ में थरकोट कृत्रिम झील; 132 केवी पिथौरागढ-लोहाघाट (चंपावत) बिजली पारेषण लाइन; उत्तराखंड में 39 पुल और विश्व बैंक द्वारा वित्त-पोषित उत्तराखंड आपदा रिकवरी परियोजना के तहत देहरादून में निर्मित उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए) भवन आदि का लोकार्पण करेंगे।

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। वह 21,398 पॉली-हाउस के निर्माण की योजना का शिलान्यास करेंगे। इससे फूलों और सब्जियों का उत्पादन बढ़ाने और उनकी गुणवत्ता में सुधार करने में मदद मिलेगी। सघन सेब के बगीचों की खेती के लिए एक योजना को शुरू करेंगे। साथ ही एनएच सड़क अपग्रेडेशन के लिए पांच परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा राज्य भर के 20 मॉडल डिग्री कॉलेजों में छात्रावास और कंप्यूटर लैब का विकास; सोमेश्वर, अल्मोड़ा में 100 बिस्तरों वाला उप जिला अस्पताल; चंपावत में 50 बिस्तरों वाला अस्पताल ब्लॉक; हल्दवानी स्टेडियम, नैनीताल में एस्ट्रोटर्फ हॉकी ग्राउंड, रुद्रपुर में वेलोड्रोम स्टेडियम; जागेश्वर धाम (अल्मोड़ा), हाट कालिका (पिथौरागढ़) और नैना देवी (नैनीताल) मंदिरों सहित मंदिरों की अवसंरचना के विकास के लिए मानसखंड मंदिर माला मिशन योजना; हलद्वानी में पेयजल की व्यवस्था से जुड़ी परियोजनाएँ, सितारगंज, उधम सिंह नगर में 33/11 केवी उपकेंद्र का निर्माण आदि का शिलान्यास करेंगे।

यह भी पढ़ें:

पीएम नरेंद्र मोदी ने की बेंजामिन नेतन्याहू से बात, इजरायल की मौजूदा स्थितियों के बारे में ली जानकारी

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला