PM मोदी ने गुजरात के बेयट द्वारका मंदिर में की पूजा-अर्चना, देंखे पहली तस्वीर

प्रधानमंत्री मोदी आज गुजरात दौरे पर जाएंगे। वह बेयट द्वारका मंदिर में पूजा और दर्शन किया, जिसके बाद वह सुबह करीब 8:25 बजे सुदर्शन सेतु का उद्घाटन किया।

sourav kumar | Published : Feb 25, 2024 2:15 AM IST / Updated: Feb 25 2024, 10:16 AM IST

PM मोदी का गुजरात दौरा। प्रधानमंत्री मोदी आज यानी रविवार (25 फरवरी) को गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने बेयट द्वारका मंदिर में पूजा और दर्शन की. इस प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे विधि विधान से मंदिर में पूजा की। उन्होंने मंदिर की परिक्रमा भी की। इससे जुड़ी तस्वीरें पीएम मोदी के एक्स आकाउंट पर पर भी पोस्ट किया गया, जिसमें वो पूजा करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

 

 

पीएम मोदी ने मंदिर में पूजा करने के बाद सुबह करीब 8:25 बजे सुदर्शन सेतु का उद्घाटन किया। सुदर्शन सेतु के दोनों ओर भगवद गीता के श्लोकों और भगवान कृष्ण की छवियों से सजा हुआ एक फुटपाथ है। इसमें फुटपाथ के ऊपरी हिस्से पर सौर पैनल भी लगाए गए हैं, जिससे एक मेगावाट बिजली पैदा होती है। 

यह पुल परिवहन को आसान बनाएगा और द्वारकाधीश मंदिर आने वाले भक्तों के समय को कम करेगा। पुल के निर्माण से पहले, तीर्थयात्री बेयट द्वारका तक पहुंचने के लिए नाव परिवहन पर निर्भर थे।

सुदर्शन सेतु का उद्घाटन करने के बाद पीएम द्वारकाधीश मंदिर जाएंगे। प्रधानमंत्री द्वारका में 4150 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। इसमें एम्स राजकोट सहित 6 नए एम्स राष्ट्र को समर्पित करेंगे।प्रधानमंत्री वाडिनार में एक पाइपलाइन परियोजना भी समर्पित करेंगे, जिसमें मौजूदा अपतटीय लाइनों को बदलना, मौजूदा पाइपलाइन एंड मैनिफोल्ड (PLEM) को छोड़ना और पूरे सिस्टम को पास के नए स्थान पर स्थानांतरित करना शामिल है। प्रधानमंत्री राजकोट-ओखा, राजकोट-जेतलसर-सोमनाथ और जेतलसर-वांसजालिया रेल विद्युतीकरण परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

पीएम मोदी देंगे नेशनल हाईवे का सौगात

पीएम मोदी NH-927 D के धोराजी-जामकंडोरणा-कलावड खंड के चौड़ीकरण जैसी परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा वो जामनगर में क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र और सिक्का थर्मल पावर स्टेशन, जामनगर में फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन (FGD) प्रणाली की स्थापना करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री 23 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 200 से अधिक स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।

ये भी पढ़ें: Video: PM रविवार को द्वारका में करेंगे सुदर्शन सेतु का उद्घाटन, बनाने में खर्च हुए 980 करोड़, जानें पुल की खास बातें

Share this article
click me!