बीजेपी में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर हलचल तेज! बैठकों का दौर हुआ तेज, PM मोदी के मिशन 370 पर फोकस,जानें पूरा प्लान

Published : Feb 25, 2024, 06:46 AM ISTUpdated : Feb 25, 2024, 08:01 AM IST
JP NADDDA

सार

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक जल्द ही होगी जिसके बाद भाजपा उम्मीदवारों की सूची जारी करना शुरू कर देगी। बता दें कि इस बार बीजेपी का लक्ष्य है कि वो 400 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करें।

लोकसभा चुनाव 2024। देश में अगले कुछ महीनों में लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर देश की सबसे प्रमुख पार्टी भारतीय जनता दल (BJP) में हलचल तेज हो गई है। इसी बीच नई दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए बैक-टू-बैक मीटिंग हुईं। संभावना जताई जा रही है कि चुनाव आयोग अगले महीने यानी 13 मार्च के बाद लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा कर सकता है। इसको लेकर चुनाव आयोग की टीम भी अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रही है।

कल यानी शनिवार (24 फरवरी) को भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने एक बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें विभिन्न राज्यों के प्रभारियों ने हिस्सा लिया। इस बैठक में बैजयंत पांडा (यूपी), दुष्यंत गौतम (उत्तराखंड), तरुण चुघ (जम्मू-कश्मीर), विनोद तावड़े (बिहार) और बिप्लब देब (हरियाणा) शामिल हुए। उन सब से अलग-अलग राज्यों में जारी चुनावी अभियान की तैयारी को लेकर रिपोर्ट मांगी गई।

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक जल्द

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक जल्द ही होगी जिसके बाद भाजपा उम्मीदवारों की सूची जारी करना शुरू कर देगी। बता दें कि इस बार बीजेपी का लक्ष्य है कि वो 400 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करें। इसके लिए वो अपनी चुनावी तैयारियों में किसी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहती है। इसके लिए भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में अकेले 370 सीटें पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है। वहीं साल 2019 में भाजपा ने जिन 436 सीटों पर चुनाव लड़ा उनमें से 303 सीटें जीतीं।  

बीजेपी का टारगेट 370

शनिवार को हुई बैठक का मुख्य एजेंडा लक्ष्य 370 था। भाजपा ने बैठक में तय किया कि पार्टी की स्थिति जिन हिस्सों में कमजोर है, वहां पार्टी को मजबूत करने के मुद्दे पर चर्चा हुई। इससे पहले  मध्य प्रदेश में एक रैली में पीएम मोदी ने हाल ही में 370 सीटें हासिल करने का 'जादुई फार्मूला' बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा के बूथ कार्यकर्ताओं को यह सुनिश्चित करना होगा कि प्रत्येक बूथ पर 370 अतिरिक्त वोट पड़े और इस तरह भाजपा 370 सीटों तक पहुंचेगी।

यूपी पर बीजेपी का फोकस

बीजेपी पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के नेताओं के साथ एक अलग बैठक की जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाग लिया। बीते लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने यूपी में 80 में से 62 सीटें जीत हासिल की थी। वहीं इस बार उनका लक्ष्य 62 से ज्यादा का है। अगर बात करें विपक्षी पार्टी की तो इस बार समाजवादी पार्टी और कांग्रेस उत्तर प्रदेश से एक साथ लड़ेंगे और उन्होंने पहले ही सीट-बंटवारे की घोषणा कर दी है। एक तरफ समाजवादी पार्टी 63 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, वहीं कांग्रेस 17 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी।

ये भी पढ़ें: Big News: सीएम योगी आदित्यनाथ के काफिले की एंटी डेमो कार पलटी, पांच सुरक्षाकर्मियों सहित कम से कम एक दर्जन घायल

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग