आदमपुर एयरबेस जाकर पीएम मोदी ने खोली पाकिस्तान के झूठ की पोल, दिया ये संदेश

Published : May 13, 2025, 03:04 PM IST

Adampur Airbase: प्रधानमंत्री मोदी ने आदमपुर एयरबेस का दौरा किया और पाकिस्तान के S-400 मिसाइल सिस्टम को नुकसान पहुंचाने के दावे को खारिज किया। उन्होंने सैनिकों से मुलाकात की और राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा के लिए आभार व्यक्त किया।

PREV
18

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पंजाब के आदमपुर एयरबेस की यात्रा की। इसके साथ ही उन्होंने S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को लेकर पाकिस्तान के झूठ की पोल खोल दी। उनकी यात्रा की एक तस्वीर बाकी तस्वीरों से अलग थी। इसमें प्रधानमंत्री मोदी जवानों की ओर हाथ हिलाते हुए दिखाई दे रहे थे, बैकग्राउंड में एक मिग-29 लड़ाकू विमान और एक S-400 एयर डिफेंस सिस्टम साफ दिखाई दे रहा था। उसे कोई नुकसान नहीं हुआ था।

28

इससे पीएम मोदी ने दो संदेश दिए। पाकिस्तान के इस दावे को खारिज किया कि उसके JF-17 लड़ाकू विमान से दागी गई मिसाइलों ने आदमपुर में एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया। पीएम को अपनी सेना पर इतना भरोसा है कि वह तनाव के समय में सीमा के करीब स्थित एयर बेस पर पहुंचे।

38

नरेंद्र मोदी ने भारत के दूसरे सबसे बड़े एयरबेस आदमपुर की यात्रा की। इससे एक दिन पहले उन्होंने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया था। कहा था कि भारत ने आतंकवादी शिविरों और पाकिस्तान के सैन्य स्थलों पर अपने हमले सिर्फ स्थगित किए हैं।

48

प्रधानमंत्री ने एयरबेस पर वायुसेना कर्मियों से बातचीत की। ये जवान पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे ड्रोन और मिसाइल हमलों को विफल करने में लगे हुए थे।

58

प्रधानमंत्री ने X पर पोस्ट किया , “साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक विशेष अनुभव था। भारत हमारे सशस्त्र बलों द्वारा हमारे राष्ट्र के लिए किए गए हर कार्य के लिए सदैव उनका आभारी रहेगा।”

68

पिछले सप्ताह आदमपुर कई दिनों तक तनाव में रहा। पाकिस्तान ने भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद ड्रोन और मिसाइलों से एयरबेस को निशाना बनाया। रूस से लिए गए एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के हमलों को बेअसर कर दिया।

78

आदमपुर में ड्रोन और मिसाइलों से कोई बड़ा नुकसान न होने के बाद पाकिस्तान ने फर्जी वीडियो जारी किए। पाकिस्तानी सेना ने आदमपुर एयरबेस पर क्षतिग्रस्त S-400 की सैटेलाइट इमेज जारी की। लिखा कि S-400 क्षतिग्रस्त हुआ है।

88

आदमपुर एयरबेस बेहद महत्वपूर्ण है। इसने पाकिस्तान के साथ हुई लड़ाइयों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सबसे महत्वपूर्ण भूमिका 1965 के युद्ध के दौरान निभाई थी। यह पाकिस्तान से लगी सीमा से सिर्फ 100 किलोमीटर दूर है। 1965 के भारत-पाक युद्ध के दौरान आदमपुर मुख्य लक्ष्य था। यह एकमात्र ऐसा एयरबेस था जिसे पाकिस्तान भेद नहीं सका था। एयरबेस में Su-7 और Mig-21 जैसे प्रमुख विमान रखे गए थे। इसमें एक महत्वपूर्ण मिसाइल और एक रडार इकाई भी थी।

Read more Photos on

Recommended Stories