10 नई वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे PM मोदी, अब देशभर में दौड़ेंगी 51 Vande Bharat

Published : Mar 11, 2024, 08:50 PM IST
Vande Bharat Express

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च को 10 नई वंदे भारत ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके साथ ही वे रेलवे से जुड़ी करीब 85000 करोड़ की अलग-अलग परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। 

Vande Bharat Express: भारत की सबसे मॉर्डर्न ट्रेन वंदेभारत इस समय देश के कोने-कोने में दौड़ रही हैं। 12 मार्च यानी मंगलवार को देश को 10 और नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मिलने वाली है। नॉर्दर्न रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके अलावा मोदी रेलवे से जुड़े कई और प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन भी करेंगे।

अब देशभर में दौड़ेंगी 51 वंदे भारत ट्रेन

12 मार्च को पीएम मोदी जैसे ही 10 नई वंदेभारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे, देश में चलनेवाली कुल वंदेभारत ट्रेनों की संख्या 51 हो जाएगी। अभी तक देश के अलग-अलग रूट्स पर 41 वंदेभारत ट्रेनें चल रही हैं।

4 वंदे भारत ट्रेनों का होगा विस्तार

उत्तर रेलवे के मुताबिक, 10 नई वंदे भारत चलाने के साथ ही 4 मौजूदा वंदे भारत ट्रेनों का विस्तार किया जाएगा। इसमें गोरखपुर वंदे भारत का विस्तार प्रयागराज जंक्शन तक होना है। वंदे भारत शुरू होने से प्रयागराज से लखनऊ की दूरी सिर्फ 3 घंटे में पूरी हो सकेगी। प्रयागराज से लखनऊ के बीच इसे रायबरेली स्टेशन पर स्टॉप दिया जाएगा। इसके अलावा 2 नई यात्री गाड़ियों की शुरुआत भी होगी। साथ ही उत्तर रेलवे को 5 जन औषधि केंद्र, 147 एक स्टेशन एक उत्पाद, 5 रेल कोच रेस्टोरेंट समेत कई चीजें मिलेंगी।

85 हजार करोड़ से ज्यादा के रेल प्रोजेक्ट का उद्घाटन

नॉर्दर्न रेलवे के जनरल मैनेजर शोभन चौधरी के मुताबिक, PM मोदी मंगलवार को 85 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के रेल प्रोजेक्ट राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसमें दिल्ली मंडल में 2 माल गोदाम, जन औषधि केंद्र, एक रेल कोच रेस्तरां, आनंद विहार-तिलक ब्रिज तीसरी और चौथी रेल लाइन, 48 OSOP आउटलेट, 17 DFC (कार्गो हैंडलिंग पॉइंट) समेत अन्य प्रोजेक्ट शामिल हैं। इसके अलावा अकबरपुर-बाराबंकी, जौनपुर-अकबरपुर, रोजा-सीतापुर-बुढ़वल, राजपुरा-बठिंडा रेल सेक्शन की डबलिंग और अनूपपुर-कटनी तीसरी रेल लाइन शामिल है।

ये भी देखें : 

Explainer: CAA कानून पूरे देश में लागू, पढ़ें नागरिकता संशोधन कानून से जुड़ा हर सवाल-जवाब, जो सभी कन्फूजन कर देगा दूर

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

खुलने वाला है भारत का नया Apple स्टोर-क्या खास होगा इस हाई-टेक लॉन्च में? जानिए डिटेल
Delhi Pollution Emergency: खुले में कचरा जलाते पकड़े गए तो सीधे ₹5,000 फाइन-असली वजह क्या?